हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई राजस्थान निवासी आइएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंधेंगे। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए लाखों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। ऐसे में लेकसिटी में शुक्रवार को ग्रेंड वेडिंग का आयोजन होने जा रहा है।
•Dec 22, 2023 / 01:59 pm•
Nupur Sharma
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई राजस्थान निवासी आइएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ शुक्रवार को विवाह के बंधन में बंधेंगे।
डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने के लिए लाखों लोगों को भेजा निमंत्रण
उदयपुर में शादी के बाद पहला रिसेप्शन पुष्कर में 24 दिसंबर को और हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को होगा रिसेप्शन
आखिर में 27 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा रिसेप्शन। नई दिल्ली वाले रिसेप्शन में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के कई नेताओं सहित वीआइपी मेहमान शामिल होंगे।
आइएएस परी बिश्नोई राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं।
परी के पिता मणीराम बिश्नोई वकील हैं और माता सुशीला बिश्नोई अजमेर में थानेदार हैं। साथ ही पिता मणीराम चार साल तक अपने गांव के सरपंच भी रह चुके हैं।
आइएएस परी बिश्नोई सिक्किम में एसडीएम पद पर तैनात थीं। हाल ही में उनको हरियाणा कैडर मिल गया है।
आदमपुर से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है।
Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / राजस्थान की IAS अफसर से विवाह बंधन में बंधेंगे हरियाणा के MLA, जानें ‘रॉयल वेडिंग’ के बारे में सब कुछ