थानाधिकारी उमेशचन्द्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पडुणा के पास शुक्रवार रात नाकाबंदी की। शनिवार तडक़े करीब 4.15 बजे गुजरात नम्बर का एक मिनी ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने हाथ देकर चालक को रुकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़ ट्रक को भगा ले गया। एएसआई मोहम्मद मुश्ताक, कांस्टेबल मनीष, विकास, कालूलाल व नरेन्द्र कुमार ने पीछा किया तो उन्हें यह ट्रक कुछ दूर हाइवे के किनारे पलटी खाया हुआ मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें सब्जी के नीचे हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब के 110 कर्टन, सात कर्टन पव्वे मिले। काफी मात्रा में शराब के कर्टन में बोतल फूट गई। पुलिस ने शराब जब्त कर मामला दर्ज किया।