उदयपुर

अगर प्री डी.एलएड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये है आपके काम की खबर…

उदयपुर जिले में कुल 126 केंद्रों पर 38022 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं

उदयपुरJun 27, 2024 / 07:21 am

madhulika singh

pre.d.el.ed exam

राज्य में डी. एलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होने वाली प्री डी. एलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 645454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 30 जून को अपरान्ह 12:30 से 3:30 बजे तक प्रदेश के 1917 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की होगी।

प्रवेश पत्र संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन पर करें कॉल

जिला समन्वयक प्रोफ़ेसर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उदयपुर जिले में कुल 126 केंद्रों पर 38022 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड करके उसमें लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर लें। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलंब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर अथवा समन्वयक कार्यालय में 9116828238 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को प्रात: 11:00 से 12:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश –

– प्रवेश पत्र लेकर ही पहुंचें

– नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन

– एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो

– वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है |
– परीक्षा केंद्र परिसर में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाइड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है |
– केंद्र पर मोबाइल फ़ोन अथवा अन्य कोई गैजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नहीं होगा। अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपयुक्त सामग्री परीक्षा केंद्र पर नहीं लाएं।

– फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
-परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।

Hindi News / Udaipur / अगर प्री डी.एलएड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये है आपके काम की खबर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.