किराया 12 हजार रुपए तक जाने की संभावना
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और इकोनॉमी क्लास का किराया भी बढ़ गया है। पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि सामान्य दिनों में किराया 3 से 6 हजार रुपए तक मिलता है लेकिन रक्षाबंधन पर उदयुपर से दिल्ली, जयपुर, मुंबई जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराया लगभग दोगुना हो गया है। इन दिनों का किराया अभी 9 से 10 हजार रुपए तक पहुंचा है और जैसे-जैसे दिन नजदीक आने लगेंगे किराया 12 हजार रुपए तक जाने की संभावना है।15 अगस्त से 19 अगस्त तक हवाई किराया
उदयपुर से दिल्ली – 6000 से 9038 रुपए उदयपुर से मुंबई – 6000 से 10,227 रुपए उदयपुर से बेंगलूरू – 6000 से 10,514 रुपए उदयपुर से अहमदाबाद – 7000 से 12,510 रुपए उदयपुर से भोपाल – 7000 से 16,315 रुपए उदयपुर से इंदौर – 9000 से 10,459 रुपए