उदयपुर

Holiday News: 19 अगस्त को रहेगी छुट्टी, हवाई यात्रा के लिए किराया छूने लगा आसमान

Holiday In August 2024: रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा।

उदयपुरJul 28, 2024 / 01:40 pm

Santosh Trivedi

उदयपुर। अगर कहीं आप भी 15 से 19 अगस्त के बीच हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार हवाई किराये पर नजर जरूर डाल दीजिएगा। मानसून के ऑफर्स के बाद अब सबसे ज्यादा किराये वाले दिन भी आ गए हैं। दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है और इसके बाद वीकेंड आ रहा है। वहीं, 19 अगस्त को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan Date 2024 ) का पर्व है। ऐसे में लोग छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं। जो लोग कहीं दूसरे शहरों में नौकरी व बिजनेस कर रहे हैं, वे इन छुट्टियों में त्योहार पर घर आएंगे। ऐसे में इन दिनों लोग अधिक यात्रा करेंगे। ऐसे में 15 से 19 अगस्त के बीच तक का हवाई किराया भी बढ़ गया है।

किराया 12 हजार रुपए तक जाने की संभावना

रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है और इकोनॉमी क्लास का किराया भी बढ़ गया है। पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि सामान्य दिनों में किराया 3 से 6 हजार रुपए तक मिलता है लेकिन रक्षाबंधन पर उदयुपर से दिल्ली, जयपुर, मुंबई जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराया लगभग दोगुना हो गया है। इन दिनों का किराया अभी 9 से 10 हजार रुपए तक पहुंचा है और जैसे-जैसे दिन नजदीक आने लगेंगे किराया 12 हजार रुपए तक जाने की संभावना है।

15 अगस्त से 19 अगस्त तक हवाई किराया

उदयपुर से दिल्ली – 6000 से 9038 रुपए

उदयपुर से मुंबई – 6000 से 10,227 रुपए

उदयपुर से बेंगलूरू – 6000 से 10,514 रुपए
उदयपुर से अहमदाबाद – 7000 से 12,510 रुपए

उदयपुर से भोपाल – 7000 से 16,315 रुपए

उदयपुर से इंदौर – 9000 से 10,459 रुपए

Hindi News / Udaipur / Holiday News: 19 अगस्त को रहेगी छुट्टी, हवाई यात्रा के लिए किराया छूने लगा आसमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.