——- योजना में ये खास- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2011-12 से आरम्भ की गई थी। योजनान्तर्गत अति पिछडा वर्ग में बंजारा, बालदिया, लबाना, गाड़िया-लोहार, गाडोलिया, गूजर, गुर्जर, राईका, रैबारी (देबासी), गडरिया (गाडरी), गायरी, जातियों को शामिल किया गया है।
——- इस योजना का क्रियान्वयन आयुक्त काॅलेज शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। योजनान्तर्गत अब तक 10771 छात्राओं को स्कूटी व 11203 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। – वर्ष 2021-22 के लिए आयुक्त, काॅलेज शिक्षा विभाग की ओर से 31 जनवरी 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिसकी अस्थाई वरीयता सूची दिनांक 09 मार्च 2023 को जारी की जा चुकी है।
– वर्ष 2022-23 में आयुक्त, काॅलेज शिक्षा विभाग की ओर से 15 फरवरी 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिनकी जांच का कार्य आयुक्त, काॅलेज शिक्षा विभाग के स्तर पर प्रक्रियाधीन है।- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के नियमों में दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है।
——— फाइनल लिस्ट 12 मई को जारी कर दी गई है। इसके आधार पर स्कूटी दी जाएगी। जिन्हें स्कूटी मिल चुकी है और वरीयता सूची में नाम आने पर प्रोत्साहन राशि करीब 40 हजार रुपए जारी किए जाते हैं। स्कूटी जल्द ही छात्राओं को दी जाएगी। कर्नाटक से यह गाडि़यां आएंगी।
बीएस मंडोवरा, जिला नोडल अधिकारी स्कूटी योजना