उदयपुर

हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, एक की मौत

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हादसा, एक गंभीर घायल

उदयपुरNov 15, 2024 / 01:10 am

Shubham Kadelkar

नाले से कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकालते हुए

गोगुंदा (उदयपुर). उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर गुरुवार को विकट घुमाव के यहां एक कार अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व घायल चालक को बाहर निकाला। बाद में कार को क्रेन की सहायता से नाले से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि गोवर्धन विलास उदयपुर निवासी राम सुरेश यादव (50) जो गोगुंदा से उदयपुर की ओर कार से जा रहे थे। हाइवे पर झामेश्वर महादेव मंदिर के आगे विकट मोड़ और ढलान में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच से नाले में जा गिरी। हादसे में सुरेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक सुंदरपुर जिला डूंगरपुर निवासी लालशंकर बारोट (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए उदयपुर चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं, मृतक के शव को उदयपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

हाइवे पर कई जगह उखड़ा डामर, आए दिन हादसे बनी समस्या

उल्लेखनीय है कि उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर गोगुंदा से उदयपुर के बीच कई जगह से डामर उखड़़ चुका है। जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से हादसे हो रहे है। वहीं, झामेश्वर महादेव मंदिर, भादवी गुढ़ा, ईसवाल, घसियार, के समीप हाइवे पर विकट घुमाव और ढलान है। जहां आए दिन वाहनों से हादसे हो रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही गोगुंदा थाना क्षेत्र में इसी हाइवे पर दो बड़े हादसों में चार जनों की मौत हो गई थी। कई बार ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हाइवे प्राधिकरण को हादसे रोकने के लिए ढलान पर वैकल्पिक उपाय करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Hindi News / Udaipur / हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.