उदयपुर

यहां शिक्षकों ने मिलकर की अनूठी पहल, 117 यूनिट रक्तदान, पढें पूरी खबर

उदयपुर के भींडर में भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन, रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह

उदयपुरDec 16, 2024 / 12:33 am

Shubham Kadelkar

रक्तदान करते हुए

उदयपुर. राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक भींडर के तत्वावधान में भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में नववर्ष स्नेहमिलन एवं रक्तदान शिविर हुआ। अध्यक्षता राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने की। ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। शेर सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा विभाग के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी शिक्षक संगठन ने रक्तदान जैसा पुण्य कार्य इतनी बड़ी संख्या में किया हो, ये अतिशयोक्ति ही है। लक्ष्मीलाल ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि भींडर ब्लॉक में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वे और वल्लभनगर विधायक सदैव शिक्षकों के साथ खड़े हैं। जिला परिषद सदस्य भरत व्यास ने कहा कि मेरे जीवन में यह पहला अवसर है जहां मैंने देखा है कि इतने सारे शिक्षक पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करने पहुंचे। बताया कि कई शिक्षक 10-10 बार रक्तदान कर चुके हैं। पंचायतीराज संगठन के संरक्षक फणीश्वर चक्रवती ने बताया कि कार्यक्रम में 117 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान पिंक सिटी ब्लड सेंटर जयपुर से आई टीम का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में 400 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भागीदारी रही।

Hindi News / Udaipur / यहां शिक्षकों ने मिलकर की अनूठी पहल, 117 यूनिट रक्तदान, पढें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.