उदयपुर

Weather Alert: मानसून की विदाई के बाद यहां हुई मूसलाधार बारिश, आज और कल भी बेहाल करेगा मौसम, IMD अलर्ट जारी

Weather Alert: उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश का दौर 15 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। 16 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

उदयपुरOct 14, 2024 / 02:31 pm

Rakesh Mishra

Weather Alert: मानसून के विदा होने के दो सप्ताह बाद फिर मूसलाधार बरसात हुई। पिछले तीन दिन से हो रही बूंदाबांदी के बाद रविवार तड़के समूचे मेवाड़ में बादल जमकर बरसे।
इस बीच मौसम विभाग ने आज भी उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादल छाए रहने और कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश का दौर 15 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है। 16 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
वहीं उदयपुर में शनिवार रात करीब दो बजे तेज बरसात का क्रम शुरू हुआ, जो रविवार सुबह 8 बजे तक जारी रहा। इसके बाद भी दोपहर तक बूंदाबांदी चलती रही। करीब 6 घंटे तक हुई तेज बरसात के दौरान जिले में सर्वाधिक बरसात डबोक में 4.5, उदयसागर-वल्लभनगर में 4-4 इंच और गोगुन्दा में 3 इंच दर्ज की गई।
अरबसागर में एक सप्ताह पहले बने अवदाब का असर रहा कि पिछले चार दिन से उदयपुर सहित समूचे मेवाड़ का मौसम बदला हुआ है। जहां तीन दिन तक बूंदाबांदी का दौर चला, वहीं शनिवार देर रात से रविवार दोपहर तक बरसात का क्रम चला। करीब 10 घंटे तक हुई बरसात में से 6 घंटे तेज बरसात हुई। दोपहर बाद धूप खिली, लेकिन लगातार बरसात से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। दिन के पारे में करीब 4 डिग्री और रात के पारे में 2 डिग्री की गिरावट आ गई।

अवकाश, लेकिन दिनचर्या प्रभावित

उदयपुर शहर से लेकर गांव-गांव तक बरसात का क्रम चला। देर रात बरसात होने से एकाएक लोगों को पता नहीं चला, लेकिन रविवार सुबह होने पर मूसलाधार बरसात देखकर हर कोई चौंक गया। रविवार का दिन होने से स्कूल-कॉलेज, दफ्तर प्रभावित नहीं हुए, लेकिन लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई।

फतहसागर-उदयसागर के गेट खोले

रविवार तड़के की तेज बरसात के बाद नदी-नालों में फिर बहाव तेज हो गया। पिछोला को भरने वाली सीसारमा नदी में 3 फीट बहाव रहा। ऐसे में स्वरूपसागर पर एक बार फिर चादर चलने लगी। फतहसागर के गेट 4.3 फीट खोले गए, वहीं उदयसागर के दोनों गेट 6-6 इंच खोलने पड़े।
यह भी पढ़ें

Barmer News: राजस्थान के 60 लाख बच्चों को सरकारी आदेश का इंतजार, अब शिक्षक संघ करेगा ऐसी मांग

Hindi News / Udaipur / Weather Alert: मानसून की विदाई के बाद यहां हुई मूसलाधार बारिश, आज और कल भी बेहाल करेगा मौसम, IMD अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.