उदयपुर

#sehatsudharosarkar उदयुपर के सबसे बड़े जनाना अस्पताल के हाल : एक बेड पर दो प्रसूताएं, वार्ड बना स्टोर

संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल पन्नाधाय में 50 बेड कम कर दिए गए हैं।

उदयपुरSep 23, 2017 / 12:43 pm

Sushil Kumar Singh

डॉ. सुशील कुमार सिंह/उदयपुर. एक बेड पर दो-दो प्रसूताओं व उनके नवजात को रखने के बीच यह हकीकत चौंकाने वाली है कि संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल पन्नाधाय में 50 बेड कम कर दिए गए हैं।
पग-पग पर परेशानी और संक्रमण से जूझती नवजातों और प्रसूताओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अस्पताल में 50 बेड के वार्ड को स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया है और ये 50 पलंग भंगार हो रहे हैं। सेप्टिक वार्ड संख्या 5 को यहां अस्थायी तौर पर बंद कर इसमें अनिश्चितकाल के लिए रोगी महिलाओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
अस्पताल के दूसरे तल पर एमसीएच वार्ड बनने के बाद प्रशासनिक अमले ने सीवरेज और दीवारों की सीलन से बदहाल स्टोर को कुछ समय के लिए वार्ड नंबर 5 में शिफ्ट किया है। यह दर्शाते हुए कि सीलन की समस्या समाप्त होने के साथ ही वार्ड और पलंगों के साथ पुरानी व्यवस्था को एक बार फिर से सुचारू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 21 सितम्बर को ‘हे मां! जन्म लेते ही संक्रमण की जद में’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर अस्पताल की बदइंतजामी की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
 

READ MORE: फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कहा…जीवन एक कहानी, उत्साह से जीओ


सीलन आई तो वार्ड को बना दिया स्टोर

हकीकत में अस्थायी तौर पर बंद किए गए वार्ड 5 के ऊपर के वार्ड 6 एवं उसके ऊपर एमसीएच वार्ड बना हुआ है। इनमें कड़ी वार एक के ऊपर एक कर शौचालय बने हुए हैं। इन शौचालयों के चौक होने के कारण सीवरेज सीलन के तौर पर वार्ड की दीवारों में उतर रहा है। निचले हिस्से के शौचालय भी बंद पड़े हैं। समस्या से मरीज शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। इधर, पूर्व में बेसमेंट में चल रहे स्टोर में नाली और सीवरेज की गंदगी से सीलन उतर गई। निचले हिस्से की इस गंदगी से स्टोर का सामान खराब हो रहा था। मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों पर दीमक की समस्या गहरा रही थी। इस कारण स्टोर को दूसरी जगह पर बदला गया है।
 

सीलन से खराब हो रही दवाइयों के कारण वार्ड में स्टोर अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया है। पीडब्ल्यूडी को पुराने स्टोर की मरम्मत करने का बजट दिया है। निविदा के साथ ही मरम्मत शुरू होनी है। कुछ समय की परेशानी है।
डॉ. सुनीता माहेश्वरी, अधीक्षक, पन्नाधाय महिला चिकित्सालय

Hindi News / Udaipur / #sehatsudharosarkar उदयुपर के सबसे बड़े जनाना अस्पताल के हाल : एक बेड पर दो प्रसूताएं, वार्ड बना स्टोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.