
उदयपुर। गृहमंत्री Gulab Chand Kataria की पत्नी अनिता कटारिया ने कहा कि कटारिया और उनका सपना है कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें। कटारिया के उदयपुर में सोमवार को स्वागत के दौरान उनके साथ चल रही उनकी पत्नी अनिता कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कटारिया आगे बढ़े, हमारा-उनका सपना है कि वे राजस्थान के सीएम बने व ये सपना पूरा भी होना चाहिए। उन्होंने कहा, कटारिया को टिकट मिलने के बाद उनकी बेटी ने भी पापा को तिलक किया, बेटियां भी पापा के लिए काम करती है। जब उनसे जानकारी चाही कि सीएम पद के लिए कटारिया रथयात्रा निकाल रहे हैं? तब बोली कि ये तो पार्टी को मेवाड़ में जिताने के लिए दौरे पर जा रहे हैं।
‘मेरा मकसद 28 सीटें’ (Rajasthan Election 2018)
इधर Gulab Chand Kataria सोमवार को रथ पर सवार होकर एकलिंगजी पहुंचे। उन्होंने कहा, वे उदयपुर सीट अपने कार्यकर्ताओं के हवाले कर रहे हैं। उनका मकसद संभाग की 28 सीटें जीतना है व कांग्रेस की जड़ों पर तेजाब डालना। यह बात कटारिया ने पार्टी कार्यालय में कही।
Updated on:
13 Nov 2018 10:06 am
Published on:
13 Nov 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
