मधुलिका सिंह/उदयपुर . देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। एक ओर सरकार डिजिटल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चलाकर नामांकन बढ़ाने के प्रयास कर रही है तो इसके विपरीत उदयपुर के कुछ आदिवासी बहुल क्षेत्रों के ऐसे स्कूल हैं, जहां की डगर बच्चों के लिए बहुत कठिन और खतरनाक है। ऐसे में आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है। कहीं नदी पार कर पहुंचना पड़ता है तो कहीं घने जंगल का रास्ता तय करना होता है। जहां पैंथर का खतरा हमेशा मंडराता रहता है। सवाल यह है कि अगर स्कूल की डगर ऐसी खौफनाक रहेगी तो बच्चे किस तरह से अपने सपने पूरे करेंगे।
दो नदियां पार कर पहुंचते हैं स्कूल इसी तरह काया स्कूल के प्रधान अध्यापक प्रमोद ने बताया कि राप्रा विद्यालय गोविंदपुरा तक पहुंचने के बीच में बच्चों को दो नदियां पार करनी होती हैं। बारिश के दिनों में इन नदियों में पानी उफान पर होता है, जिससे बच्चे बमुश्किल ही स्कूल आ पाते हैं। कई बार स्कूल की तरफ से छुट्टी करनी पड़ती है। वहीं, नदी पार करते समय सब एक-दूसरे का हाथ थामे रखते हैं, लेकिन फिर भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
कभी झोंपड़पट्टी तो कभी मंदिर के चबूतरे पर चला स्कूल राउप्रा विद्यालय खेराखेत के पूर्व अध्यापक भैरूलाल कलाल, अध्यापक सुरेश पटेल, किशन सुथार ने बताया कि यह स्कूल जब शुरू हुआ, तब मंदिर के चबूतरे पर और फिर झोंपड़पट्टी में चलाया जाता था। बाद में वन विभाग से 2 बीघा जमीन मिली और विभाग ने राशि स्वीकृत कर भवन बनवाया, जिसमें 2 कमरे बनाए गए। यहां हर साल बच्चे 5वीं पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए 10 किमी. दूर नहीं जाना चाहते। जहां धोल की पाटी और डाकनकोटड़ा में स्कूल हैं। दरअसल, 10 किमी. का रास्ता इससे भी घने जंगल का है। जहां आए दिन जंगली जानवर आते रहते हैं। ऐसे में बच्चे डर के मारे इस रास्ते से नहीं जाना चाहते। ना ही उनके घरवाले उन्हें भेजना चाहते। अगर सरकार व विभाग चाहे तो इस स्कूल का रास्ता पक्का कराया जा सकता है ताकि बच्चों को वहां तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो।