उदयपुर

खुशखबर, रेलवे ने फिर शुरू की बंद सुविधा, अब देना होगा बहुत कम किराया

Iindian Railways Facility : खुशखबर। रेलवे ने फिर शुरू की बंद सुविधा। अब ट्रेन सफर के लिए देना होगा बहुत कम किराया।

उदयपुरMar 04, 2024 / 02:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways

खुशखबर। रेलवे ने कोरोना काल में बंद किए पेसेंजर टिकट पुन: शुरू कर दिए हैं। ऐसे में लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही आसपास से रोजगार के लिए उदयपुर आने वाले लोगों के मासिक पास भी कम रुपए में बन पाएंगे। रेलवे ने पेसेंजर टिकट की सुविधा 3 मार्च से पुन: लागू कर दी है। कोरोना काल में सभी ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा था। ऐसे में लोगों को लोकल ट्रेनों में भी दो से तीन गुणा अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। इस सुविधा के दोबारा शुरू होने के बाद इन ट्रेनों में लाभ मिलेगा। ये टेनें चित्तौड़-असारवा-चित्तौड़ डेमू, बड़ीसादड़ी-उदयपुर-बड़ीसादड़ी, उदयपुर-चित्तौड़-उदयपुर, उदयपुर-मंदसौर-उदयपुर आदि ट्रेनों में पेसेंजर टिकट का लाभ यात्रियों को मिलने लगा है।



उदयपुर से मावली मेल एक्सप्रेस में 30 रुपए का किराया लिया जाता है। पेसेंजर ट्रेनों में पेसेंजर टिकट लेने पर अब 10 रुपए ही लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़ तक के मेल एक्सप्रेस में 55 रुपए का टिकट बनता है, जो पेसेंजर ट्रेन में अब 25 रुपए ही लगेगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान के इस किसान ने अपनाई जैविक खेती, अब भुसावरी संतरे से कमा रहा लाखों रुपए

Hindi News / Udaipur / खुशखबर, रेलवे ने फिर शुरू की बंद सुविधा, अब देना होगा बहुत कम किराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.