उदयपुर

Good News : पर्यावरण को बचाने के लिए इसरो भी करेगा मदद : डॉ. देसाई

स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसरो) अहमदाबाद के निदेशक वैज्ञानिक डॉ. निलेश देसाई ने कहा कि सोलर केलकुलेटर विकसित हुआ है, वहीं किसानों के लिए एग्री डीएसएस ऐप तैयार किया गया है, जिसमें किसानों के उपयोग के लिए कई तरह के डाटा उपलब्ध होंगे।

उदयपुरApr 23, 2023 / 12:40 pm

Nupur Sharma

उदयपुर. स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसरो) अहमदाबाद के निदेशक वैज्ञानिक डॉ. निलेश देसाई ने कहा कि सोलर केलकुलेटर विकसित हुआ है, वहीं किसानों के लिए एग्री डीएसएस ऐप तैयार किया गया है, जिसमें किसानों के उपयोग के लिए कई तरह के डाटा उपलब्ध होंगे। इससे खेती और फसलों के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। कृषि विकास के लिए दो-तीन विशेष सेटेलाइट छोड़े जाएंगे। इसरो के अन्य कार्यक्रम भी हैं, जिनसे पृथ्वी व पर्यावरण बचाने में मदद मिलेगी।
डॉ. देसाई पृथ्वी दिवस के मौके पर आयोजित ‘सस्टेन मदर अर्थ’ विषयक संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन डॉ. दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान की ओर से विज्ञान समिति में किया जा रहा है। वक्ताओं ने पृथ्वी की वर्तमान स्थिति एवं जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए सुधारात्मक प्रयास पर बात की और कहा कि विज्ञान के साथ ही आध्यात्मिक दृष्टिकोण भी अपनाना होगा।
यह भी पढ़ें

मंत्री जी पर दिखाई भीलवाड़ा डेयरी ने मेहरबानी, चहेतों को बांट दी ठेके की रेवड़ी

इन्होंने भी रखे विचार
संगोष्ठी में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांसस स्टडीज बैंगलोर के निदेशक शैलेष नायक, वैज्ञानिक विनय डढ़वाल, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के अनिल कुलकर्णी, ऐरिस नैनीताल के मनीष नाजा, पर्यावरण संस्थान नीमराना के निदेशक जयकिशन गर्ग, इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. अजय समेत संजीव शर्मा, भगवती प्रकाश शर्मा, नरेंद्रसिंह राठौड़, डॉ. हितेश सौलंकी, डॉ. एसके शर्मा आदि ने विचार रखे।
यह भी पढ़ें

महंगाई राहत शिविरों की भव्य लॉन्चिंग 24 अप्रेल को, सीएम गहलोत करेंगे आगाज, 10 योजनाओं का जनता को मिलेगा लाभ

संयोजक डॉ. केएल कोठारी ने स्वागत उद्बोधन में संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम निदेशक डॉ. सुरेन्द्रसिंह पोखरना ने आयोजन और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आइंस्टीन और डॉ. डीएस कोठारी कहते थे कि विश्व की समस्याओं के समाधान के लिए विज्ञान और अध्यात्म दोनों जरूरी है। समारोह के विशिष्ट अतिथि महापौर जीएस टांक, शंखेश्वरपुरम विज्ञान तीर्थ के संयोजक संजीव शर्मा थे। अध्यक्षता डॉ. सुषमा सिंघवी ने की। आयोजन सचिव डॉ. महीप भटनागर ने आभार जताया।

Hindi News / Udaipur / Good News : पर्यावरण को बचाने के लिए इसरो भी करेगा मदद : डॉ. देसाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.