उदयपुर

Good News : रेलवे की नई सुविधा, 1 जनवरी से यह एक्सप्रेस ट्रेन हो जाएगी सुपरफास्ट

Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा। 1 जनवरी से उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन होगी सुपरफास्ट। इस ट्रेन की गाड़ी संख्या एवं संचालन समय में भी परिवर्तन होगा। इस नए परिवर्तन से समय की बचत होगी।

उदयपुरAug 29, 2024 / 06:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways (फाइल फोटो)

Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी रेलसेवा एक्सप्रेस को सुपरफास्ट किया जा रहा है। अगले साल की शुरुआत से ही ट्रेन बदले हुए नंबर और समय के साथ संचालित होगी। ट्रेन के सुपरफास्ट होने से यात्रियों के सफर का 15 मिनट का समय बचेगा।

एक्सप्रेस के स्थान हो जाएगी सुपरफास्ट

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा एक्सप्रेस के स्थान पर नए नबर 20987, उदयपुर सिटी-असारवा सुपरफास्ट रेलसेवा एक जनवरी 2025 से उदयपुर सिटी से शाम 4.55 बजे के स्थान पर 4.05 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे के स्थान पर 9.30 बजे असारवा स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –

Indian Railways : भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनों का संचालन रद्द, आधा दर्जन के बदले रूट

गाड़ी संख्या 19704 का भी बदलेगा ट्रेन नम्बर

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19704, असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के स्थान पर नए नंबर 20988, असारवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट रेलसेवा 1 जनवरी से असारवा से सुबह 6.40 बजे के स्थान पर 6.50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे के स्थान पर 12.20 बजे उदयपुर आएगी।
यह भी पढ़ें –

Indian Railways : रेलवे ने दी राहत, 8 जोड़ी ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, जानें नाम

Hindi News / Udaipur / Good News : रेलवे की नई सुविधा, 1 जनवरी से यह एक्सप्रेस ट्रेन हो जाएगी सुपरफास्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.