इसके अलावा जीबीएच जनरल व बेड़वास हॉस्पिटल में भी विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं शुरू की गई हैं। यहां न्यूरोलॉजिस्ट एवं विषय विशेषज्ञों की हर समय उपस्थिति रहेगी। हर माह के प्रत्येक बुधवार केा नेक एंड बेक कंपलीट स्पाइन केयर क्लीनिक भी शुरू किया गया है।
READ MORE: उदयपुर शहर में आज से होगी बिजली कटौती, इस वजह से हुई व्यवस्था प्रभावित व्यवस्थाओं के उपयोगी संचालन एवं प्रशिक्षण को लेकर ही अमरीका के न्यूरोएनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक शर्मा की उदयपुर में उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। डॉ. झा ने बताया कि हॉस्पिटल का वार्ड आम रोगियों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है, जबकि आईसीयू की सुविधा अन्य हॉस्प्टिल की निर्धारित दर से बहुत कम रखी गई है।
गौरतलब है कि यह हॉस्पिटल नेशनल एग्रीडेश बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) मानदण्डों पर प्रमाणित है।
दो दिवसीय कार्यशाला : शनिवार शाम मल्लातलाई क्षेत्र स्थित होटल में आयोजन सचिव डॉ. कमलेश भट्ट के संयोजन में उदयपुर अपडेट इन न्यूरो क्रिटिकल केयर से जुड़ी दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें संभाग एवं अन्य जगहों से आए करीब 200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
दो दिवसीय कार्यशाला : शनिवार शाम मल्लातलाई क्षेत्र स्थित होटल में आयोजन सचिव डॉ. कमलेश भट्ट के संयोजन में उदयपुर अपडेट इन न्यूरो क्रिटिकल केयर से जुड़ी दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इसमें संभाग एवं अन्य जगहों से आए करीब 200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
बागोलिया बांध को भरने की कवायद
उदयपुर. बागोलिया बांध को भरने की कवायद की जा रही है। विधायक दलीचंद डांगी ने सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप से मुलाकात कर इस पर चर्चा की।
मंत्री ने बागोलिया बांध का नक्शा देखकर कहा कि बागोलिया बांध को भरने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही बागोलिया बांध में पानी उपलब्ध हो जाएगा।
उदयपुर. बागोलिया बांध को भरने की कवायद की जा रही है। विधायक दलीचंद डांगी ने सिंचाई मंत्री डॉ. रामप्रताप से मुलाकात कर इस पर चर्चा की।
मंत्री ने बागोलिया बांध का नक्शा देखकर कहा कि बागोलिया बांध को भरने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही बागोलिया बांध में पानी उपलब्ध हो जाएगा।