उदयपुर

गौतम अडाणी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में, जानिए कौन बनेंगी अडाणी परिवार की बहू

Jeet Adani Diva Shah Pre Weeding Ceremony: अडाणी परिवार की इस प्री-वेडिंग में देश के कई बड़े उद्योग घराने के सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

उदयपुरDec 09, 2024 / 09:19 am

Alfiya Khan

Gautam Adani Son Weeding Udaipur: उदयपुर। लेकसिटी में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 से 11 दिसंबर तक होगी। इसके लिए ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदयविलास होटल बुक किए गए हैं। अडाणी परिवार की इस प्री-वेडिंग में देश के कई बड़े उद्योग घराने के सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। पिछले साल जीत अडाणी की सगाई दीवा शाह के साथ हुई थी।
जीत अडाणी विदेश से पढ़ाई करने के बाद पिछले कुछ समय से अडाणी ग्रुप में वाइस चेयरमैन फाइनेंस का काम देख रहे हैं। गौरतलब है कि इस बड़े आयोजन के अलावा भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू की शादी भी लेकसिटी में 22 दिसंबर को होने जा रही है। ऐसे में लेकसिटी डेस्टिनेशन वेडिंग में नंबर वन पसंद बन चुकी है।

मेहमानों की होगी राजस्थानी मेहमानवाजी

इस शादी के फंक्शन में 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं। इससे पहले जीत की सगाई के कार्यक्रम गुजरात में हो चुके हैं। इस शाही प्री-वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन उदयपुर की उदय विलास होटल में होंगे। वहीं, अन्य होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा। देश-दुनिया के मेहमानों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में रचाएंगी ब्याह, हैदराबाद के बिजनेसमैन से करेंगी शादी

हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं अडाणी की छोटी बहू

जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में हुई थी जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। उनका रिश्ता हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से तय हुआ था। सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। गौतम अडाणी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे करण अडाणी की शादी पहले ही हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

सेलिब्रिटी वेडिंग का हॉट डेस्टिनेशन, जानें किन-किन सेलिब्रिटिज ने की थी उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन

Hindi News / Udaipur / गौतम अडाणी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में, जानिए कौन बनेंगी अडाणी परिवार की बहू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.