Udaipur News: शहरवासियों को दिसबर माह तक रसोई गैस सिलेेंडर के झंझट से मुक्ति मिलेगी। पाइप लाइन के जरिए घरों तक गैस पहुंचाने का काम बाहरी क्षेत्रों में लगभग पूरा हो चुका है। निजी कंपनी वहां पर कनेक्शन के साथ ही मीटर लगाने का काम कर रही है। चित्तौडगढ़ से उदयपुर आने वाली मेन लाइन पूरी डल चुकी है, देबारी के निकट महज एक किलोमीटर के एक एरिया में पहाड़ी क्षेत्र का रोडा अटका हुआ है। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि वे दिसबर तक अधिकांश घरों में सिलेंडर के बिना ही पाइप लाइन से गैस देकर चूल्हा जला देंगे। फिलहाल पाइप लाइन से गैस की सप्लाई अभी डबोक के मेड़ता गांव में चल रही है।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उनका मकसद हर घर में कनेक्शन देना है। इसी के तहत कंपनी हर क्षेत्र में सर्वे के साथ ही लाइन डालने का काम कर रही है। अब तक कंपनी ने हिरणमगरी सेक्टर-3 से लेकर सेक्टर 14 तक, प्रतापनगर क्षेत्र, प्रतापनगर-भुवाणा बाइपास के आसपास की कॉलोनियां, मीरानगर, सौभागपुरा सहित कई कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम पूरा कर लिया है। वहां पर कनेक्शन के साथ ही मीटर लगाए जा रहे हैं। मेन लाइन का काम पूरा होते ही एक बार इन क्षेत्रों में सप्लाई कर दी जाएगी। दिसंबर तक कई उपभोक्ताओं को घर बैठे घरेलू गैस मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें