उदयपुर

Good News: अगर आपके बच्चे भी जाते हैं स्कूल तो जल्द मिलने वाला है इतना बड़ा तोहफा

प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफार्म की घोषणा के क्रम में निशुल्क यूनिफार्म वितरण का शुभारंभ हो चुका है

उदयपुरOct 09, 2023 / 11:37 am

Rakesh Mishra

उदयपुर। प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफार्म की घोषणा के क्रम में निशुल्क यूनिफार्म वितरण का शुभारंभ हो चुका है। समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार निशुल्क यूनिफॉर्म आपूर्तिकर्ता फर्म ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सभी कक्षा वर्गों के 490 यूनिफार्म पैकेट की आपूर्ति की है। प्रत्येक वर्ग के दो छात्र व दो छात्राओं के साथ राज्यस्तरीय कार्यक्रम विजन 2030 के साथ ही जिला मुख्यालयों पर इसका शुभारंभ कर दिया है। विजन 2030 कार्यक्रम में उदयपुर में भी सांकेतिक तौर पर जिला कलक्टर ने निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ किया। अब सभी ब्लॉकों में यूनिफार्म भिजवाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ भी छात्राओं को जल्द ही मिलेगा। इसके लिए निर्देश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि दो सत्रों से प्रदेश की छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस सत्र में कक्षा 9 में पढ़ने वाली लगभग 4 लाख छात्राओं और पिछले सत्र में 3.5 लाख छात्राओं को साइकिलें मिलेंगी। वहीं उदयपुर में ऐसी करीब 40 हजार छात्राएं हैं, जो साइकिल का इंतजार कर रही हैं। गौरतलब है कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित देने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 में नव प्रवेशित छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाती है।
यह भी पढ़ें

अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO



निशुल्क यूनिफार्म वितरण के आदेश के तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम में गिर्वा ब्लॉक में जिला कलक्टर के माध्यम से इसका शुभारंभ कर दिया गया। अब सभी अन्य ब्लॉक्स में यूनिफार्म भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, साइकिल के वर्क ऑर्डर भी हो गए हैं। जल्द ही इसका भी वितरण किया जाएगा।
महेंद्र कुमार जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Udaipur / Good News: अगर आपके बच्चे भी जाते हैं स्कूल तो जल्द मिलने वाला है इतना बड़ा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.