उदयपुर

हादसे में मां-बेटों सहित एक ही परिवार के चार जनों की मौत, आठ घायल

उदयपुर-निम्बाहेड़ा मार्ग पर मंगलवाड़ के पास हुआ हादसा, ऑवरटेक के प्रयास में हुई जीप-ट्रक की भिड़न्त, मौत पर शोक जताने उदयपुर आया था इंदौर का परिवार

उदयपुरSep 18, 2022 / 01:00 am

Pankaj

हादसे में मां-बेटों सहित एक ही परिवार के चार जनों की मौत, आठ घायल

उदयपुर-निम्बाहेड़ा मार्ग पर शुक्रवार देर रात जीप-ट्रक की भिड़न्त में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवाड़ के मोरवन गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में हुई। ट्रक से भिड़न्त इतनी तेज थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हताहत परिवार इंदौर का रहने वाला है।
मंगलवाड़ थानाधिकारी रमेश कविया ने बताया कि हादसे में मल्हार पलटन इंदौर निवासी शकीला बी (50) पत्नी जाकीर हुसैन, जाहिद (28) पुत्र जाकीर हुसैन, साहिद (26) पुत्र जाकीर हुसैन, सोहैल हुसैन (33) पुत्र मुबारिक हुसैन की मौत हो गई। इसके अलावा जाकीर हुसैन पुत्र बाबू खां, फैजल हुसैन पुत्र जाकीर हुसैन, मुस्कान बी पुत्री जाकीर हुसैन, आफरीन पुत्री जाकीर हुसैन, आसमा बी पुत्री शराफत हुसैन, फिरोजा बी पत्नी शराफत हुसैन, नासिर कुरैशी पुत्र बदरुद्दीन कुरैशी, चालक कुराबड़ निवासी ललित पुत्र शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी घायलों को मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर भेजा गया। उदयपुर में उपचार के दौरान तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया। शेष सात घायलों का उपचार जारी है।
शोक जताने आया था परिवार

बताया जा रहा है कि शकीला का पीहर उदयपुर में है। तीन दिन पहले शकीला की मां सुगरा बाई का इंतकाल हो गया था। वह अपने परिवार के साथ उदयपुर आई थी। शुक्रवार को इंदौर लौटने के दौरान हादसा हुआ। बताया गया कि शकीला का परिवार शकीला की मां सुगरा बाई का परिवार पहले काजीवाड़ा में रहता था, जो फिर मल्लातलाई रहने लगा। कमजोर तबके के परिवार को संभालने वाला भी कोई नहीं है।

Hindi News / Udaipur / हादसे में मां-बेटों सहित एक ही परिवार के चार जनों की मौत, आठ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.