उदयपुर

खाद्य सामग्री जांच में निकली मिसब्रांडेड, फर्म को नोटिस

-एकादशी पर कांगणी व राजगीरा का आटा खाकर लोग हो गए थे बीमार- साबुदाने की रिपोर्ट अनसेफ
 

उदयपुरAug 05, 2021 / 08:28 am

bhuvanesh pandya

एकादशी पर कांगणी व राजगीरा का आटा खाकर लोग हो गए थे बीमार

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर में गत 21 जून को एकादशी पर जिस कांगणी का आटा व अन्य खाद्य सामग्री खाने से एक साथ कई लोग बीमार हो गए थे, उनके नमूने की जांच में वह मिसब्रांडेड व अनसेफ निकले। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से नमूने लेकर जांच की गई थी, इसकी रिपोर्ट विभाग को मिल गई है। खास बात ये है कि गोविंदराम जेउमल, जडिय़ो की ओल घंटाघर से लिए साबुदाना का नमूना अनसेफ मिला है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जल्द ही अनुसंधान पूर्ण कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर परिवाद न्यायालय में देंगे।
इनकी रिपोर्ट में सामने आई मिलावट:
– ज्ञान ट्रैडर्स काली बावड़ी से लिया गया भागर का नमूना मिस ब्रांडेड मिला।
– खुबचंद ज्ञानमल लखारा चौक धानमंडी रोड से लिया कांगणी का आटा सब स्टैडर्ड मिला।

– गोविंदराम जेउमल, जडिय़ों की ओल घंटाघर से लिए साबुदाना का नमूना अनसेफ व सब स्टैंडर्ड मिला।
– सैफी ट्रैडिंग कंपनी टू जी, कृषि मंडी यार्ड सेक्टर 11 से राजगीरा आटा, अंजलि ब्रांड का नमूना मिस ब्रांड व सब स्टैंडर्ड पाया गया।
– प्रवीणकुमार मख्खनलाल करणपुर से लिया तिल के तेल का नमूना मिस ब्रांडेड पाया गया।
—–

अनुसंधान पूर्ण कर कार्रवाई करेंगे
कांगणी के आटे को खाने से बीमार होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर फर्मों को नोटिस दिए गए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ अनुसंधान पूर्ण कर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर परिवाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
—-
मखाना भी मिसब्रांडेड

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से सीएमएचओ को दिए गए ज्ञापन में कार्रवाई कर विभाग ने रमेशकुमार देवेन्द्रकुमार कृषि मंडी से मखाने का नमूना लिया गया, जो मिसब्रांडेड पाया गया। प्रकरण में फर्म को व निर्माता फर्म को नोटिस दिया गया है।
——
कांगणी के आटे से बनी पूडिय़ां खाकर हुए थे बीमार
गत 21 जून को एकादशी व्रत पर व्रत वाले भोजन के बाद भीतरी शहर के कई लोग एक साथ ही बीमार हो गए थे। उन्होंने कांगणी के आटे की बनी पुडिय़ां खाई थी। हालांकि एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवा उपचार के बाद वह सभी दो दिन में ठीक हो गए थे।

Hindi News / Udaipur / खाद्य सामग्री जांच में निकली मिसब्रांडेड, फर्म को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.