उदयपुर

NagarnigamUdaipur: उपमहापौर पर टिप्पणी : भाजपा ने आइजी को दिया ज्ञापन तो आरोपी पर केस दर्ज

NagarnigamUdaipur: प्रदर्शन में उपमहापौर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी और धमकी का मामला

उदयपुरJun 15, 2023 / 02:59 am

Pankaj

NagarnigamUdaipur: उपमहापौर पर टिप्पणी : भाजपा ने आइजी को दिया ज्ञापन तो आरोपी पर केस दर्ज

कलक्ट्रेट पर बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान उपमहापौर पर अशोभनीय टिप्पणी करने, धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार को आइजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की तो भूपालपुरा थाने में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपी मौलाना महबूब अली को पहले शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था।
भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में उदयपुर प्रभारी बंशीलाल खटीक, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, देव नारायण धाभाई शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 5 जून को कलक्ट्रेट पर हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। वीडियो दिखाया गया, जिसमें मौलाना मेहबूब यह कहते नजर आया कि ‘आने वाली 20 तारीख को जुलूस में देख लेंगे।’ उपमहापौर के खिलाफ अभद्रता और धमकी भरे शब्दों में बोलने को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे वाली बात बताई। कहा कि आरोपी को महज शांतिभंग में पकड़कर छोड़ देना ठीक नहीं। घटनाक्रम को लेकर शहर में चर्चा बनी रही। आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।
ये खबरें भी पढ़ें…

Ajmer discome: एक जनाधार से एक बिजली कनेक्शन पर ही छूट, पंजीयन नहीं तो पूर्व में मिल रही राहत होगी खत्म

Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग
कांग्रेस की ओर से तुष्टीकरण का नतीजा ‘सिर तन से जुदा’ जैसी घटनाएं

सस्पेंड डीएसपी की शिकायत पर सीएम बोले- ‘सिफारिशें आ रही है कि आंचलिया तो अच्छा आदमी है’

दिन दहाड़े चोरी कर भागा बदमाश घर में घुसा, लोगों ने दबोचकर धुना
Crimenews: बैंगलुरू में 70 लाख की चोरी कर उदयपुर में काट रहे थे फरारी, नेपाली गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Hindi News / Udaipur / NagarnigamUdaipur: उपमहापौर पर टिप्पणी : भाजपा ने आइजी को दिया ज्ञापन तो आरोपी पर केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.