भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में उदयपुर प्रभारी बंशीलाल खटीक, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, देव नारायण धाभाई शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 5 जून को कलक्ट्रेट पर हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। वीडियो दिखाया गया, जिसमें मौलाना मेहबूब यह कहते नजर आया कि ‘आने वाली 20 तारीख को जुलूस में देख लेंगे।’ उपमहापौर के खिलाफ अभद्रता और धमकी भरे शब्दों में बोलने को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे वाली बात बताई। कहा कि आरोपी को महज शांतिभंग में पकड़कर छोड़ देना ठीक नहीं। घटनाक्रम को लेकर शहर में चर्चा बनी रही। आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।
ये खबरें भी पढ़ें… Ajmer discome: एक जनाधार से एक बिजली कनेक्शन पर ही छूट, पंजीयन नहीं तो पूर्व में मिल रही राहत होगी खत्म Ajmer Discom:11 जिलों में 1320 लाइनें, जिन पर सबसे ज्यादा ट्रिपिंग