Nathdwara Shrinathji Temple Darshan : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान दौरे पर हैं। आज उदयपुर यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने जीएसटी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारी और भाजपा नेता भी मौजूद थे।
कृष्ण जन्माष्टमी से पहले इस प्रसिद्ध मंदिर के किए दर्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कृष्ण जन्माष्टमी से पहले नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंची। इस दौरान मंदिर मंडल के अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। यहां पहुंचकर उन्होंने ग्वाल झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर की परंपरा मुताबिक उनका रजाई उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मौके पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये है इस मंदिर की खासियत
राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर भगवान कृष्ण के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां कान्हा सात वर्षीय शिशु अवतार में विराजित हैं। यह अपनी कई खासियत के कारण प्रसिद्ध है। माना जाता है कि प्राचीन काल में प्रभु श्रीनाथजी ने सात साल दो माह की उम्र में गोवर्धन पर्वत उठाया था। उसी बाल स्वरूप की श्रीनाथजी में पूजा होती है। श्रीनाथजी की यह मूर्ति काले पत्थर से बनी हुई है और इसमें भगवान श्रीकृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाते हुए दर्शाया गया है।