scriptबिजली विभाग की लापरवाही से घरों में उपकरण जले, लाखोंं का नुकसान | Equipment burnt due to negligence of electricity department, Bhatewar | Patrika News
उदयपुर

बिजली विभाग की लापरवाही से घरों में उपकरण जले, लाखोंं का नुकसान

लाइन के फॉल्ट सुधारने के दौरान बिजली कर्मियों ने लापरवाही से 11 केवी लाइव घरों के कनेक्शन से जोड़ दी ज‍िससे धमाके से लोगों के ब‍िजली के उपकरण उड़ गए

उदयपुरAug 24, 2020 / 05:04 pm

madhulika singh

electric_meter_burnt.jpg
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. ग्राम पंचायत ढावा के अंतर्गत आने वाले डांगीयों की सराय गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से घरों में बिजली के कई उपकरण जल गए। इससे ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि‍ गांव में लाइन के फॉल्ट सुधारने के दौरान बिजली कर्मियों ने लापरवाही से 11 केवी लाइव घरों के कनेक्शन से जोड़ दी। इसके बाद घरों में तेज धमाके के साथ कई बिजली उपकरण जल गए। ग्रामीणों ने बताया क‍ि घरों में टीवी, पंखे, कूलर, फ्रिज, घरों के अंदर जा रही वायरिंग जलकर राख हो गए। जिससे करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने बताया क‍ि इस महामारी के दौर मेें पहले ही आजीव‍िका बड़ी मु‍श्किल सेे चला रहे हैं। ब‍िजली विभाग की लापरवाही से घरों में उपकरण जलने का आरोप लगाते हुए विभाग से क्षतिपूर्ति अनुदान दिलाने की मांग की है।

Hindi News / Udaipur / बिजली विभाग की लापरवाही से घरों में उपकरण जले, लाखोंं का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो