Ajmer discome: गर्मी से आहत शहरवासियों का मर्ज बढ़ा रही बिजली
इस साल अप्रेल-मई से लेकर जून के पहले सप्ताह तक लगातार बदलते रहे मौसम का असर बिजली तंत्र पर भरपूर रहा है। जहां एक ओर तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहा, वहीं बिजली भार में भी कमी और बढ़ोतरी होती रही। ऐसे में बिजली बंद की समस्याएं आम दिनों से काफी ज्यादा होती नजर आई है। बीते दिनों अंधड़ के कारण प्री-मानसून मेंटिनेंस का काम भी प्रभावित होता रहा है। वर्तमान में मेंटिनेंस के चलते 25-30 कॉलोनियों में हर दिन बिजली शटडाउन लिया जा रहा है। लिहाजा गर्मी से आहत शहरवासियों का मर्ज बिजली के बंद होने से बढ़ता जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद बढ़े तापमान के साथ ही बिजली खपत में भी फिर बढ़ोतरी हो गई। ऐसे में उदयपुर जिले का विद्युत तंत्र फिर पूर्ण क्षमता पर पहुंच गया है। सामान्य दिनों की तुलना में पावर लोड 30 मेगावाट तक बढ़ा है। जहां अप्रेल अंत तक 150 मेगावाट के करीब विद्युत भार था, वो 180 मेगावाट तक पहुंच गया है। ऐसे में बिजली संकट के बीच कटौती आमजन को परेशान करने लगी है। बढ़े विद्युत भार का नतीजा ये है कि विद्युत लाइनें फाल्ट होने की स्थिति बढ़ रही है। ओवरलोड लाइनों में वॉल्टेज कम मिलने और अंतिम छोर के क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या सामने आने लगी है।
विद्युत भार की बदलती रही स्थिति
90 मेगावाट था शहर का विद्युत भार चार दिन पहले
110 मेगावाट विद्युत भार शहर का वर्तमान में पहुंचा
150 मेगावाट था जिले का विद्युत भार चार दिन पहले
180 मेगावाट विद्युत भार जिले का वर्तमान में हो गया
इंजीनियर्स को बनाने होंगे ट्रिपिंग लेस फीडर
अजमेर डिस्कॉम की ओर से ट्रिपिंग लेस फिडर बनाने को लेकर इंजीनियर्स को टारगेट दिए गए हैं। प्रत्येक जेइएन को दो-दो, एइएन और एक्सइएन को एक-एक फीडर की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे फीडर का चयन करने के बाद सर्वे करवाया जाएगा और फिर इसके बाद मेंटिनेंस इस तरह से किया जाएगा कि लाइन में ट्रिपिंग नहीं हो। डिस्कॉम एमडी ने यह आदेश 30 मई को निकाला था। हालांकि दस दिन बीतने तक ट्रिपिंग लेस फीडर की गतिविधियां शुरू नहीं हो पाई।
इनका कहना
प्री-मानसून मेंटिनेंस का काम चल रहा है, जो अब तक 70 प्रतिशत हो गया, जबकि 30 फीसदी काम बाकी है, जो अगले 10-15 दिन में पूरा किया जाएगा। तापमान के साथ बिजली की खपत बढ़ी है। ऐसे में वॉल्टेज और अंतिम छोर पर ट्रिपिंग की समस्या आती है।
गिरीश कुमार जोशी, एसइ, उदयपुर सर्कल
बीते दिनों बरसात से कुछ राहत थी, लेकिन फिर से अचानक गर्मी तेज होने से विद्युत भार भी तेजी से बढ़ा है। बीते 15 दिन के भीतर 30 मेगावाट विद्युत भार का उतार-चढ़ाव देखा गया है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, खपत में भी तेजी आती है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
श्याम प्रकाश माली, एइएन (एचटीएम) एवीवीएनएल