टॉप 10 में केवल राजसमंद शिक्षा विभाग की रैंकिंग में टॉप 10 में उदयपुर संभाग का केवल राजसमंद जिला है। जबकि अब तक सबसे पिछड़ते आ रहे प्रतापगढ़़ ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और वह 11वें स्थान पर पहुंच गया है। संभाग के अन्य जिलों की बात करें तो चित्तौड़ का 18वां, बांसवाड़ा का 22वां और डूंगरपुर का 25वां स्थान रहा है। वहीं, उदयपुर संभाग में सबसे पिछड़ा साबित हुआ है और प्रदर्शन में कहीं सुधार नहीं हुआ।
इन पैरामीटर्स पर होती है रैंकिंग शिक्षा विभाग ने प्रतिमाह रैंकिंग के लिए कुल 4 श्रेणियां तय की हैं। इन श्रेणियों के 150 अंक निर्धारित हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100 अंक, नामांकन के 20 अंक, सामुदायिक सहभागिता के 20 अंक और आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7 बिंदुओं में, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 बिंदुओं और आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है।
शिक्षा विभाग की जिला आधारित रैंकिंग – रैंक – जिला – स्काेर 1. जैसलमेर – 66.13 2. चुरू – 65.00 3. राजसमंद – 64.45 4. भरतपुर – 61.86
5. करौली – 55.74 6. झालावाड़ – 55.58 7. बूंदी – 55.52 8. सीकर -51.90 9. सवाई माधोपुर – 51.74 10. गंगानगर – 51.44 11. प्रतापगढ़ – 50.79
12. झुंझुनूं- 50.63 13. अलवर – 48.64 14. नागौर – 47.70 15. अजमेर – 47.53 16. कोटा – 46.79 17. जयपुर -45.90 18. चित्तौड़गढ़ – 44.86 19. हनुमानगढ़ – 44.83
20. दौसा – 43.24 21. भीलवाड़ा – 40.86 22. बांसवाड़ा – 40.37 23. बारां – 40.37 24. धौलपुर – 40.11 25. डूंगरपुर – 40.00 26. बीकानेर- 38.14 27. टोंक -38.06
28. उदयपुर – 37.88 29. पाली – 37.87 30. बाड़मेर – 37.52 31. सिरोही – 36.98 32. जोधपुर – 36.90 33. जालौर – 35.70 ये है संभाग की स्थिति
राजसमंद- 3 रैंक प्रतापगढ़ – 11 वीं रैंक बांसवाड़ा – 22 वीं रैंक डूंगरपुर – 25 वीं रैंक उदयपुर- 28वीं रैंक