सबसे हल्की व छोटी ट्रॉफियां
डॉ. सक्का ने बताया कि वे क्रिकेट फैन हैं। ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप के जोश को बरकरार रखने के लिए तीन स्वर्ण ट्रॉफियां बनाई हैं, जिसे वे विजेताओं को भेंट करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि मुकाबले में सुपर टीम के रूप में भारत जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल करे, जिसे पूरा विश्व देखे। उन्होंने दावा किया कि ये विश्व की सबसे हल्की व छोटी सोने की ट्राॅफियां हैं। इनका वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम सोना है।
डॉ. सक्का ने बताया कि वे क्रिकेट फैन हैं। ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप के जोश को बरकरार रखने के लिए तीन स्वर्ण ट्रॉफियां बनाई हैं, जिसे वे विजेताओं को भेंट करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि मुकाबले में सुपर टीम के रूप में भारत जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल करे, जिसे पूरा विश्व देखे। उन्होंने दावा किया कि ये विश्व की सबसे हल्की व छोटी सोने की ट्राॅफियां हैं। इनका वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम सोना है।
यह भी पढ़ें
सीए की तैयारी के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये जिला, हर साल देश को दे रहा 200 Chartered Accountant
सात दिन का लगा समयउन्होंने बताया कि इनको बनाने में 7 दिन का समय लगा है, जिसमें विकेट बाॅल स्टैंड लेंस की मदद से देखे जा सकते हैं। क्रिकेट मैदान में सजी हुई मीना युक्त वर्ल्ड कप को विजेता टीम को और दूसरी ट्रॉफी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी व तीसरी ट्रॉफी सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भारत सरकार की तरफ से भेंट करना चाहते हैं।