scriptराजस्थान के इस डॉक्टर ने तैयार की ICC टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लिखा पत्र | Dr. Iqbal Sakka prepared three World Cup T-20 trophies of four mm size of gold ICC T-20 Cricket World Cup | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस डॉक्टर ने तैयार की ICC टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लिखा पत्र

Udaipur News : वेस्टइंडीज और अमरीका की मेजबानी में 1 जून से आइसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी व 100 विश्व रेकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने सोने की चार मिलीमीटर साइज की तीन विश्व कप टी-20 ट्रॉफी तैयार की है।

उदयपुरMay 28, 2024 / 10:47 am

Kirti Verma

Udaipur News : वेस्टइंडीज और अमरीका की मेजबानी में 1 जून से आइसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी व 100 विश्व रेकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने सोने की चार मिलीमीटर साइज की तीन विश्व कप टी-20 ट्रॉफी तैयार की है। ये ट्रॉफी वे भारत सरकार की ओर से विजेताओं को भेंट करना चाहते हैं। इसके लिए डॉ. सक्का ने प्रधानमंत्री, खेल मंत्रालय एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर अवगत कराया है।
सबसे हल्की व छोटी ट्रॉफियां
डॉ. सक्का ने बताया कि वे क्रिकेट फैन हैं। ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप के जोश को बरकरार रखने के लिए तीन स्वर्ण ट्रॉफियां बनाई हैं, जिसे वे विजेताओं को भेंट करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि मुकाबले में सुपर टीम के रूप में भारत जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल करे, जिसे पूरा विश्व देखे। उन्होंने दावा किया कि ये विश्व की सबसे हल्की व छोटी सोने की ट्राॅफियां हैं। इनका वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम सोना है।
यह भी पढ़ें

सीए की तैयारी के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये जिला, हर साल देश को दे रहा 200 Chartered Accountant

सात दिन का लगा समय
उन्होंने बताया कि इनको बनाने में 7 दिन का समय लगा है, जिसमें विकेट बाॅल स्टैंड लेंस की मदद से देखे जा सकते हैं। क्रिकेट मैदान में सजी हुई मीना युक्त वर्ल्ड कप को विजेता टीम को और दूसरी ट्रॉफी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी व तीसरी ट्रॉफी सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भारत सरकार की तरफ से भेंट करना चाहते हैं।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान के इस डॉक्टर ने तैयार की ICC टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो