उदयपुर

शौक-मौज में दर्जनों जगह से बाइक की पार, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, दो गिरफ्तार

दुपहिया वाहन चोरी गैंग का खुलासा, 24 दुपहिया वाहन किए जब्त

उदयपुरJan 09, 2025 / 12:30 am

Shubham Kadelkar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सलूम्बर. जिले सहित उदयपुर व बांसवाड़ा जिले में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी को लेकर सलूम्बर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 24 दुपहिया वाहन जब्त किए।
पुलिस के अनुसार जिले में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरियों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा, वृताधिकारी हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में सलूम्बर थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल ने टीम गठित की। जहां जिले से लेकर गांवों तक अलग-अलग स्थानों पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दबिश देकर दुपहिया वाहन चोरी गैंग के शातिर आरोपी साईयत फला भोराई पाल थाना सेमारी निवासी दिनेश पुत्र हुका मीणा व सुरों का कुआं थाना सलूम्बर निवासी कांतिलाल पुत्र शिवलाल मीणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 दुपहिया वाहन जब्त किए।

शौक मौज के चक्कर में पहुंच गए मध्यप्रदेश

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृत्ति के है। दोनों आरोपी शौक मौज के चक्कर में अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दूसरे शहरों में चले जाते और वहां वारदात को अंजाम देकर फिर से स्थान बदल देते थे। आरोपियों ने सलूम्बर जिला मुख्यालय, गांवों में दुपहिया वाहन चोरी की वारदात करने के साथ उदयपुर, बांसवाड़ा व मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में वारदात को अंजाम दिया है।

जिला मुख्यालय पर हुई वारदात से शुरू हुआ अनुसंधान

17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय सलूम्बर में स्थित होटल रसोई की पार्किंग से टोडा निवासी कपिल पुत्र गेबीलाल मीणा की बाइक चोरी होने के बाद सलूम्बर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।गिरफ्तार दूसरा आरोपी कांतिलाल सलूम्बर के दुदर में मोटरसाइकिल गैरेज का संचालन करता है। जो चोरी की मोटरसाइकिल को क्रय विक्रय करने का कार्य करने की भूमिका निभाता है। गिरफ्तार आरोपियों ने सलूम्बर थाना सर्कल से तीन बाइक चोरी करना स्वीकार किया है और सलूम्बर के साथ उदयपुर, बांसवाडा व मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

इस टीम ने की कार्रवाई

थानाधिकारी मनीष खोईवाल के साथ सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, प्रवीण सिंह, गोपाल कृष्ण, विवेक, मुकेश, गोपाल जोशी, गणेशाराम, पुष्कर पटेल, धर्मवीर सिंह, सतपाल सिंह, हेमेन्द्र सिंह साइबर सैल शामिल रहे।

Hindi News / Udaipur / शौक-मौज में दर्जनों जगह से बाइक की पार, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, दो गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.