नाकाबंदी तोड़ भागी कार में मिला अवैध डोडा चूरा, पीछा करने पर तस्करों ने पुलिस जीप को मारी टक्कर
www.patrika.com/rajasthan-news
25 years old caught with doda post in Hanumangarh
उदयपुर. सायरा थाने के बाहर पुलिस की नाकाबंदी तोडकऱ भागी कार का पीछा करने पर तस्करों ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। उसके कुछ दूरी पर कार बड़े पत्थर से टकराकर बंद होते ही उसमें सवार तीन में से दो जने भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में 103.300 किलो अफीम डोडा भरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया। थानाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के मामले में धरपकड़ के चलते अधिकारियों के आदेश पर सुबह टीम ने थाने के बाहर ही नाकाबंदी की थी। उसी समय बिना नम्बर की एक कार आने पर पुलिस ने उसे रुकवाना चाहा तो चालक ने एक बार स्पीड धीमी कर दी लेकिन पास आते ही वह तेज गति से उसे भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस जीप को टक्कर भी मारी लेकिन बाद में वे आगे निकल गए। करीब दस किलोमीटर आगे रणकपुर मार्ग पर तस्करों ने कार को एक गांव जाने वाले मार्ग पर घूमा दी, गांव वहां एक पत्थर से टकराने के बाद बंद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दो आरोपी जंगल में कूदकर फरार हो गए जबकि बासनी जोधपुर निवासी दिनेश पुत्र अशोक कुमार टांक उसमें सवार मिला। पुलिस ने उसे पकडकऱ कार की तलाशी ली तो उसमें 103.300 किलो अफीम डोडा भरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को नामजद किया है। इसी तरह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जेमली निवासी सायर कुंवर पत्नी भंवरङ्क्षसह राजपूत के कब्जे से 53 लीटर अवैध महुएं की शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया।
Hindi News / Udaipur / नाकाबंदी तोड़ भागी कार में मिला अवैध डोडा चूरा, पीछा करने पर तस्करों ने पुलिस जीप को मारी टक्कर