77 प्रतिशत भारतीय कर रहे दिवाली लॉन्ग वीकेंड की प्लानिंग
दरअसल, बुकिंग डॉट कॉम की ओर से किए सर्वे में पता चला कि 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच 77 प्रतिशत भारतीय यात्री अपनी छुट्टियों के दिनों को लॉन्ग वीकेंड के हिसाब से प्लान कर रहे हैं। डोमेस्टिक ट्रेवल करने वाले भारतीयों के लिए उदयपुर टॉप ट्रेंडिंग डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। इसके बाद पुडुचेरी और मुंबई का स्थान है। यह भी पढ़ें
लड़ाकू विमान उड़ाने वाली राजस्थान की तीन साहसी बेटियों की कहानी, जानें उनके नाम और संघर्ष की दास्तां
दिवाली से लाभ पंचमी तक पर्यटन बूम
होटल व्यवसायियों के अनुसार, दिवाली पर लेकसिटी में सबसे अधिक गुजराती पर्यटक पहुंचते हैं। दरअसल, गुजरात में दिवाली से लाभ पंचमी तक छुट्टियां होती हैं। ऐसे में वहां से लोग उदयपुर आना अधिक पसंद करते हैं। गुजरातियों के अलावा बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। होटल व्यवसायियों के अनुसार शहर और शहर के आसपास के होटल और रिजॉर्ट्स के लिए बुकिंग होने लगी हैं। गुजराती नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर कुंभलगढ़ आदि जगहों पर घूमकर उदयपुर पहुंचते हैं और यहां घूमने-फिरने का आनंद लेते हैं।