जानकारी के अनुसार बुधवार रात बाठेड़ा की सराय गांव में स्थानीय ट्रक ड्राइवर आजाद खान ट्रक लेकर गली से पहुंचा। प्रेमलाल गौड़ के घर के बाहर से गुजरा तो रैंप को बचाने के लिए रखे पत्थर हटाने की बात पर बहस हुई और मारपीट की नौबत आ गई। भीड़ जमा हुई तो ट्रक चालक मौके से भाग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि आजाद ने बीच बचाव में आए प्रेमलाल के पुत्र-पुत्री से भी मारपीट की।
यह भी पढ़ें
मां ने दो जुडवां बच्चों को विषाक्त देकर मारा, खुद ने भी खाया, तीनों की मौत
हंगामा करते लोगों को किया डिटेन
गुरुवार सुबह मकान मालिक प्रेमलाल ने रात के घटनाक्रम की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस कार्रवाई करती इससे पहले ग्रामीणों ने ट्रक चालक के घर पर तोडफ़ोड़ की कोशिश की। सूचना पर पुलिस पहुंची और माहौल शांत करवाया। तोड़फोड़ का प्रयास करने वाले युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन किया है। यह भी पढ़ें