दरअसल, मेवाड़ के पूर्व राजघराने में विवाद सिटी पैलेस में प्रवेश को लेकर है। विश्वराजसिंह का पक्ष पगड़ी के बाद सिटी पैलेस जाना चाहते हैं। लेकिन दूसरा पक्ष इसके लिए राजी नहीं है। पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकला है। अभी तक उच्च अधिकारी मौके पर ही मौजूद हैं, जिला कलेक्टर अरविंद पोषवाल दोनों पक्षों से बात कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें, परंपरा के तहत राजतिलक की रस्म के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ धूणी दर्शन के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे, लेकिन सिटी पैलेस में जाने के गेट बंद कर दिए गए थे। इसके बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थकों ने बैरिकेड्स हटा दिए और उनके काफिले की कुछ गाड़ियां अंदर चली गई।
यह भी पढ़ें
CM भजनलाल ने स्कूल शिक्षा विभाग की ली समीक्षा बैठक, इस आधार लगेंगे शिक्षक; दिए ये दिशा निर्देश
इसके बाद पुलिस ने रंग निवास में सिर्फ तीन गाड़ियों को जाने दिया, लेकिन विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक 10 गाड़ियां अंदर जाने की मांग की। इस बीच समर्थक पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को हटाते हुए आगे बढ़ गए। एक बारगी पुलिस और समर्थक आमने-सामने होते हुए भी नजर आए। वहीं, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोगों को इस प्रेम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भगवान एकलिंग नाथ से प्रार्थना है कि पूरे मेवाड़ पर उनकी कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि आज की जो स्थिति आप देख रहे हैं, वह सरासर गलत है।
यह भी पढ़ें