उदयपुर

कांग्रेस देहात: कार्यकारिणी में बर्खास्त कार्यकर्ताओं को पद, ज्यादातर नामों पर आपत्ति

एक घंटे में जारी हुई संशोधित सूची, देहात की सूची से शहर में चर्चा

उदयपुरAug 24, 2023 / 01:04 am

Pankaj

कांग्रेस देहात: कार्यकारिणी में बर्खास्त कार्यकर्ताओं को पद, ज्यादातर नामों पर आपत्ति

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन पर मंगलवार को उदयपुर देहात जिला कार्यकारिणी की सूची जारी हुई। एक घंटे में ही संशोधित सूची जारी की गई। कांग्रेस से बर्खास्त कार्यकर्ताओं को भी पद दिए गए, वहीं ऐसे नाम भी शामिल किए गए, जिन पर आपत्तियां आ रही है। 70 पदों की कार्यकारिणी में 12 नाम गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र से लिए हैं। सीपी जोशी गुट के लोगों को ज्यादा जगह मिली है।
कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल की कार्यकारिणी सूची सोमवार शाम को जारी की गई। इसमें एक व्यक्ति को दो पद दे रखे थे। एक घंटे के दरमियान ही संशोधित सूची जारी की गई। इसमें दो पद वाले पदाधिकारी का एक पद हटाते हुए नया नाम जोड़ा गया। सूची में जोड़े गए नामों में कुछ ही लोग पुराने हैं, जबकि ज्यादातर ऐसे नाम लिए गए हैं, जो ज्यादा पहचान रखने वाले नहीं।
कार्यकारिणी में इन्हें जगह

महासचिव गजेंद्र कोठारी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, उपाध्यक्ष हरेंद्रसिंह सोलंकी, कांतिलाल पटेल, वासुदेव परमार, अशोक वैष्णव, गोपाल आमेटा, नारायण पालीवाल, केसुलाल पालीवाल, नानसिंह सिसोदिया, नवलसिंह चुंडावत, विरेंद्र कुमार पटेल, हेमन्त श्रीमाली, गिरिराज भाणावत, दिलीप जारोली, किशोरसिंह राव, मोड़ सिंह सिसोदिया, महासचिव यसवंत दोशी, पन्नालाल परमार, डॉ. महेश चंद्र त्रिपाठी, हाजाराम मीणा, जग्गाराम पटेल, श्यामलाल आमेटा, भगवतीलाल खटीक, प्रहलादसिंह झाला, तुलसी मेघवाल, कमलाशंकर खैर, भगवान लाल अहीर, रणजीत जैन, ललित चोरडिय़ा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, हरीश धायभाई, अब्दुल कादर खान, कुशलेश चौधरी, दिनेश जैन, भूपेंद्र चौहान, खेमराज पटेल, सचिव मांगीलाल मेघवाल, नरेश मीणा, कांतिलाल कलाल, डोली गमेती, रेशमा मीणा, शंकरलाल मेघवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, विष्णु पटेल, शंभूसिंह राणावत, देवीलाल सुथार, सुरेश कसोलिया, सादिक खान, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, प्रभुलाल मेघवाल, विजय प्रकाश वढ़ेरा, दिनेश मेनारिया, अर्जुन मेघवाल, रतनलाल पूर्बिया, मोतीलाल सुथार, हेमन्त गरासिया, धनपाल जैन, गंगाराम कलाल, भैरुलाल मीणा, भानुप्रताप गुर्जन, शरीफ मोहम्मद, मोहम्मद शकील, चंद्रप्रकाशवीर गुर्जर, कन्हैयालाल मीणा, गणेश मेहता, दिनेश चौधरी, प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, गजानन्द मेहता, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सुथार, मदन बाबरवाल को बनाया है।
ये आपत्तियां आई सामने

– 4 दिसम्बर 2018 को 6 साल के लिए निष्कासित मोहनलाल औदिच्य, विरेंद्र कुमार पटेल, खेमराज पटेल को भी पद मिले। रघुवीर मीणा से बगावत कर चुनाव लड़ चुकी रेशमा मीणा का निष्कासन खत्म होने से पहले ही पद मिल गया।
– पहली बार में अनुभवहीन लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी गई। गजेंद्र कोठारी को एंट्री देते ही महासचिव बना दिया। जबकि, जिले में कई वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।

– प्रहलादसिंह झाला ब्लॉक में पदाधिकारी है, जिन्हें जिला कार्यकारिणी में भी नियम विरुद्ध जगह दी गई है।
– महासचिव गजेंद्र कोठारी को बनाया है, जबकि उनकी पत्नी जिला परिषद सदस्य है। इसी तरह से जिला परिषद सदस्य और समाज कल्याण बोर्ड में सदस्य सीमा चोर्डिया के पति ललित चोरडिय़ा को भी पद दे दिया।

Hindi News / Udaipur / कांग्रेस देहात: कार्यकारिणी में बर्खास्त कार्यकर्ताओं को पद, ज्यादातर नामों पर आपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.