जैसे ही ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डालीं, वैसे ही ये वायरल हो गईं। कई फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की तो कुछ ने उन्हें उनकी बोल्डनेस के लिए ट्र्रा्ेेेल भी किया।
दरअसल, दिशा पाटनी शनिवार-रविवार को उदयपुर में थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक ड्रेस में अपने बेहतरीन नेकलेस और रिंंग को दिखाते हुए फोटोज खिंचवाई। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मच गया। उन्होंने अपना ये लुक इंस्टा स्टोरीज पर भी शेयर किया।
साथ ही उदयपुर में कार में फतहसागर झील lake fatehsagar किनारे से गुजरते हुए और वापस एयरपोर्ट udaipur airport जाते हुए का वीडियो भी फैैंंस के साथ शेयर किया। बहरहाल, उनकी इन हॉट तस्वीरों ने उनका ग्लैमर और बढ़़ा़ दिया है।