उदयपुर

DIGITAL INDIA: इ-मित्र पर अब मुद्रित नहीं इ-स्टाम्प ही मिलेंगे, सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को ये होंगे फायदे

उदयपुर . सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए जल्द ही इ-मित्र केन्द्रों पर इ-स्टाम्प उपलब्ध करवाने जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

उदयपुरMay 29, 2018 / 02:37 pm

Jyoti Jain

उदयपुर में शुरू हुआ अत्याधुनिक भूगोल प्रयोगशाला का निर्माण, इस रूप में विकसित होगी लेब

उदयपुर . सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए जल्द ही इ-मित्र केन्द्रों पर इ-स्टाम्प उपलब्ध करवाने जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। इसके चलते स्टाम्प विक्रेता लाइसेंसधारी इ-मित्र संचालकों को अब मुद्रित स्टाम्प नहीं दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि उन्हें स्टॉक में जमा मुद्रित स्टाम्प खत्म होने के बाद इ-स्टाम्पिग को ही अपनाना होगा। ऐसे में इन दिनों ई-मित्र केन्द्रों पर स्टाम्प की उपलब्धता में कमी से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

-इ-स्टाम्प शपथ पत्र, वसीयत, इकरारनामा, विक्रय पत्र, गिफ्ट डीड, लेन-देन, विद्युत व पानी कनेक्शन, नगर निगम व यूआईटी आदि के सभी दस्तावेजों के लिए मान्य होंगे।
-इ-मित्र केंद्रों पर सभी मूल्यों के इ-स्टाम्प मिल जाएंगे। यह सुविधा पंजीयक कार्यालय परिसर के अलावा चुनिंदा बैंकों व अब ई मित्रों पर भी उपलब्ध है।
 

किसी भी कीमत का मिल सकेगा इ-स्टाम्प
इ-स्टाम्प किसी भी मूल्य का लिया जा सकता है जिससे उपभोक्ता इच्छित राशि का इ-स्टाम्प ले सकेंगे। अब तक स्टाम्प पेपर 50, 100, 500, 1000 आदि कीमतों के ही आते थे लेकिन किसी जगह यदि केवल 210 रुपए की कीमत का स्टाम्प लगाना है तो वह 250 रुपए का स्टाम्प खरीदता था लेकिन
इ-स्टाम्प के बाद वह 210 रुपए का ही इ-स्टाम्प खरीद सकेगा। साथ ही इ-स्टाम्प उतना ही प्रभावी रहेगा, जितना मुद्रित स्टाम्प है।
 

पूरी निगरानी होगी
हर इ-स्टाम्प पर नायब तहसीलदार से लेकर संभागीय आयुक्त तक सभी अधिकारी जिनके समक्ष स्टाम्प पेश किए जाते हैं, उन्हें आइजी पंजीयक कार्यालय से इ-स्टाम्प की ऑनलाइन जांच के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी किए जाएंगे। इससे वे लॉगिन कर स्टॉम्प कोड डालकर उसकी जांच कर सकेंगे। स्टॉम्प कोड डालते ही इ-स्टॉम्प के खरीदार, उपयोग का प्रकार, वेंडर का नाम, अनुज्ञप्ति क्रमांक, स्टॉम्प की कीमत, स्टॉम्प खरीदने की तारीख व समय आदि ऑनलाइन देख सकेंगे।

सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को ये होंगे फायदे

-जमीन-जायदाद खरीदने व बेचने के लिए बड़ी राशि के स्टांप खरीदने के लिए बैंकों तक नहीं जाना पड़ेगा। सीधे तौर पर अब लाइसेंसधारी ई-मित्र से ही ई-स्टाम्प मिल जाएगा।
-पहले स्टाम्प पर टाइपिंग का खर्चा अतिरिक्त होता था, अब इ-स्टाम्प के बाद सरकारी कार्यालयों से जो शपथ पत्र के प्रारूप मिलते हैं, उन्हें भर कर ई-स्टाम्प लगाकर सीधे ही पूर्ति की जा सकती है।
-जिस कीमत का ई-स्टाम्प चाहिए सीधे उसी कीमत का स्टाम्प खरीद सकेंगे।

-यह पुरानी तारीख में जारी नहीं किया जा सकेगा जिससे जालसाजी पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा सकेगी।

-इ-स्टाम्प से न केवल कागज की बचत होगी, वरन् इसकी प्रिंटिंग, स्याही व अन्य खर्चों की भी बचत होगी।
 

लागू कर दिया
हमने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग से समय-समय पर मिले निर्देशों के तहत इ-स्टाम्प को इ-मित्र वाले अनुज्ञाधारियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। यह प्रभाव उदयपुर व राजसमंद जिले में लागू कर दिया गया है।
कविता पाठक, डीआईजी-पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग (उदयपुर)

Hindi News / Udaipur / DIGITAL INDIA: इ-मित्र पर अब मुद्रित नहीं इ-स्टाम्प ही मिलेंगे, सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को ये होंगे फायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.