शुुुुुभम कडेेेेला/ मावली. udaipur-chittorgarh उदयपुर-चित्तौडगढ़़ रेलखंड पर
Mavli Junction मावली जंक्शन मेें इन दिनों मंथर गति से विकास कार्य चलने से इसका खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
मावली जंक्शन पर पिछले कई महीनों से विकास कार्य चल रहे हैंं। मगर इन दिनों इन विकास कार्यों की कछुआ चाल यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से 2 के लिए ओवरब्रिज निर्माण कार्य कई महीनों पहले शुरू किया गया। मगर रेलवे प्रशासन की अनदेखी एवं ठेकेदार की लापरवाही से कार्य में शिथिलता आई। कई माह बीतने के बावजूद ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधूरा है। जिससे यात्री जान जोखिम में डालकर पटरियों को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने को विवश है। साथ ही वर्तमान में जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 व 3 पर टाइल्स लगाने एवं लेवलिंग का कार्य भी लम्बे समय से जारी है, मगर यहां भी रेलवे प्रशासन की अनदेखी एवं ठेकेदार की लापरवाही से कार्य की गति धीमी है। प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 व 3 पर लेवलिंग का कार्य भी चल रहा है। जिससे प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया जा रहा है तथा टाइल्स लगाई जा रही है। प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने से यात्रियों को उतरने में दिक्कत हो रही है। खास बात यह है कि कई बुजुर्ग, बच्चे एवं महिलाएं प्लेटफॉर्म ऊंचा हो जाने से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए जैसे ही नीचे पटरियां पार करने उतरते हैं तो गिरकर चोटिल हो जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ी होने के दौरान कभी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है परन्तु इस ओर रेलवे प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है।
गौरतलब है कि मावली जंक्शन से प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का आगमन एवं प्रस्थान होता है। इनमें हजारों यात्री यात्रा करते हैं तो कई यात्रियों का अन्तिम गंतव्य स्थान मावली जंक्शन ही होता है परन्तु सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
इधर, मावली जंक्शन के दूूसरी ओर गारियावास कस्बा भी है। यहां से मावली सदर बाजार जाने के लिए कस्बेवासी, विद्यार्थी, यात्री इन पटरियों से होकर गुजरते हैं। जिन्हें प्लेटफॉर्म से नीचे उतरने के समय परेशानी होती है। अभिभावकों का कहना है कि उनके बक्ष्चे यहां से गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी कोई हादसा होने की आशंका के चलते चिंता बनी रहती है।
इनका कहना है रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम की गति काफी मंद है। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर चल रहा कार्य भी 8 से 10 महीने से बंद पड़ा है। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रहीं है। साथ ही ओवरब्रिज की सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 तक के यात्रियों के लिए ही की गई है, जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 3 व 4 से आने के लिए यात्रियों को असुविधा होगी।
हेमेन्द्र खत्री, कस्बेवासीरेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होती है। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पटरियों को पार करते हैं। कई बार वे गिरकर चोटिल हो जाते हैं तथा भविष्य में भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। विकास कार्य की गति में तेजी से मावली के वासी एवं यात्रियों को लाभ मिलेगा।
अंकित लावटी, जागरूक युवा मावलीमावली जंक्शन पर लेवलिंग एवं ओवरब्रिज का काम टेक्निकल है। हम रेलगाडिय़ों के संचालन का काम देखते हैं तथा निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी का पूर्ण ध्यान रखते है।
लक्ष्मण निनेमा, स्टेशन अधीक्षक, मावली