असल में जन आधार कार्ड नंबर डालने के साथ ही आवेदन करने वाले की पूरी जानकारी स्वत: सिस्टम ले लेता है, जिससे आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के जन आधार नहीं बने हैं, उन लोगों को वैसे ई मित्र संचालक जन आधार के लिए आवेदन करवा रहे हैं, लेकिन अब भी जो यात्रा करना चाहते हैं और उनके पास जन आधार नहीं है तो वे सबसे पहले जन आधार के लिए आवेदन करें। पोर्टल पर जन आधार के पंजीकरण करने के बाद उसकी रसीद नंबर से सर्च करने का विकल्प भी दे रखा है।
इस बार 20 हजार को करवाएंगे यात्रा राज्य सरकार की इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना है। इनमें से 18 हजार यात्रियों को रेल एवं 2000 यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करवाई जाएगी। यात्रा के लिए आवेदन 10 जुलाई, 2022 तक किए जा सकेंगे।
यात्रा को लेकर पात्रता