उदयपुर

उदयपुर में आज थिरकेगा ‘देओल परिवार’, शामिल होंगी धर्मेंद्र की ये दो बेटियां, जो लंबे समय से लाइमलाइट से हैं दूर

देओल परिवार आज उदयपुर में है। और यहां थिरकने की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। दरअसल, सनी देओल के भांजी व धर्मेंद्र देओल की नतिनी निकिता देओल का उदयपुर में आज डेस्टिनेशन वेडिंग होना है। जिसको लेकर पूरा देओल परिवार आज उदयपुर पहुंचा है।

उदयपुरJan 28, 2024 / 03:50 pm

Anant

उदयपुर। देओल परिवार आज उदयपुर में है। और यहां थिरकने की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। दरअसल, सनी देओल के भांजी व धर्मेंद्र देओल की नतिनी निकिता देओल का उदयपुर में आज डेस्टिनेशन वेडिंग होना है। जिसको लेकर पूरा देओल परिवार आज उदयपुर पहुंचा है।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल, बेटे सनी और बॉबी देओल सहित परिवार के कई सदस्य शादी के समारोह में उपस्थित होंगे। जिसकी तैयारियां उदयपुर के कोड़ियात स्थित होटल ताज अरावली में होगी।


पंजाबी रिति रिवाज से हो इस शादी में विदेशी मेहमान भी होंगे। निकिता देओल, जिनकी शादी है वह पेशे से अमेरिका में डेंटिस्ट हैं। निकिता का पूरा परिवार अमेरिका के कैलिफोर्निया में शिफ्ट है।

देओल परिवार की ये दो बेटियां लाइमलाइट से रहती हैं दूर
गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र देओल की चार बेटिंया हैं। जिनमें अक्सर आपने केवल दो नाम ईशा और अहना देओल सुना होगा, जो हेमा मालिनी की बेटियां हैं। दो बेटिंया अजिता और विजिता देओल, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां हैं। बताया जाता है कि अजिता और विजिता लंबे समय से अमेरिका के कैलिफोर्निया में शिफ्ट हैं। अजिता की बेटी निकिता वहीं डेंटिस्ट हैं।

हाल में इन्होंने की उदयपुर में शादियां

अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान हाल ही में उदयपुर में आयोजित एक खूबसूरत शादी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। इससे पहले आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने राजशाही अंदाज में शादी की रस्में पूरी की।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर क्यों है पहली पसंद

उदयपुर, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुका है। यह हाल में कई सेलेब्रिटियों के लिए शादी के लिए पहली पसंद बना। इसके पीछे कई कारण है, लेकिन जिससे लोग आर्कर्षित हैं वह यहां का शाही अंदाज, प्री वेडिंग शूट के लिए सुंदर लोकेशन, खाने और मेहमानों के ठहरने के लिए पर्याप्त सुविधाएं व प्राकृतिक सुंदरताओं से घिरा यह शहर है।

 

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में आज थिरकेगा ‘देओल परिवार’, शामिल होंगी धर्मेंद्र की ये दो बेटियां, जो लंबे समय से लाइमलाइट से हैं दूर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.