ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर प्रकाशद्वार बंद कर दिया और बाहर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।
उदयपुर•Aug 24, 2023 / 08:24 pm•
Madhusudan Sharma
OPS की विसंगतियां दूर करने की मांग, सुविवि और एमपीयूएटी में तालाबंदी
उदयपुर. ओल्ड पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर प्रकाशद्वार बंद कर दिया और बाहर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के समस्त विभाग और महाविद्यालयों पर भी तालाबंदी रही। शुक्रवार से प्रतिदिन 24 घंटे के लिए पांच कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठकर भूख हड़ताल करेंगे। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) में भी तालाबंदी रही और दोनों विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय का मुख्य प्रकाश द्वारा सुबह से शाम तक बंद कर दिया गया। ऐसे में विश्वविद्यालय में कोई प्रवेश नहीं कर पाया। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में ओल्ड पेंशन योजना में त्रुटि सुधार के लिए कर्मचारी 1 माह से धरने पर हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने की घोषणा तो कर दी है लेकिन इन्हीं कर्मचारियों की एनपीएस में जमा मूल राशि को 12 प्रतिशत ब्याज से लौटाने को भी कहा है। कर्मचारियों की ये राशि केंद्र सरकार के एनपीएस अकाउंट में जमा है और प्रायोगिक तौर पर कर्मचारियों के लिए इसको लौटाना संभव नहीं है।
Hindi News / Udaipur / OPS की विसंगतियां दूर करने की मांग, सुविवि और एमपीयूएटी में तालाबंदी