बड़ी मुश्किल से युवक पानी की तेज लहरों से संघर्ष स्वयं बाहर निकला, लेकिन उसकी बाइक पानी में ही रह गई। इस दौरान दोनों किनारों पर खड़े लोगों में से किसी ने भी युवक की मदद नहीं की। रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार सुभाष नगर से आयड़ की ओर जाने के लिए काज-वे पर पहुंचा। नदी में पानी के तेज बहाव के बावजूद उसे अनदेखा कर युवक बाइक सहित काज-वे को क्रॉस करने लगा। युवक मुश्किल से आठ-दस फीट चला होगा कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित गिर गया।
उसकी बाइक काज-वे के किनारे लगे पिलर से अटक गई। युवक ने बाइक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के बहाव में बहकर नीचे चली गई। काफी देर तक युवक पिलर के सहारे पानी के बीच ही खड़ा रहा। किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने के बाद युवक हिम्मत कर स्वयं ही बाहर आया।
जिस जगह पर युवक पानी में गिरा वहां दो से ढाई फीट पानी ही बह रहा था, लेकिन इसका वेग इतना तेज था कि युवक संभल भी नहीं पा रहा था। जबकि वह मदद की गुहार लगाता रहा। तेज लहरों से 7- 8 मिनट तक संघर्ष करने के बाद युवक स्वयं ही हिम्मत कर बाहर निकला।
लोग देखते रहे तमाशा
युवक जब काज-वे से बह रहे तेज पानी से घिरा था तो दोनों किनारों पर लोग एकत्रित हो गए। लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।
कैसे आया काज-वे पर
इन दिनों आयड नदी में पानी का बहाव तेज होने से आयड और सुभाषनगर काज-वे के दोनों ओर बेरिकेट्स लगाकर इस मार्ग को बंद किया हुआ है। इसके बावजूद यह युवक काज-वे तक कैसे पहुंचा, इसको लेकर भी लोग चचां कर रहे थे। ऐसे बहाव वाली जगह पर जाने से आमजन को भी बचना चाहिए।