उदयपुर

सास के शव से लिपट कर रोते-रोते बेहोश हुई बहू, सदमे में तोड़ दिया दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Udaipur News: सास की मौत होने का पता चलते और उनका शव देखते ही बहू उषा (50) पत्नी गोपाल जोशी शव से लिपटकर बिलखने लगी थी

उदयपुरDec 18, 2024 / 12:18 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पंडयावाड़ा में सास की मौत के सदमे में बहू ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की घर से एक साथ अर्थी उठी। एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने बताया कि पंडयावाड़ा निवासी भूरी बाई (90) पत्नी अन्दर्जी जोशी की सोमवार रात 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
परिवार के लोग डूंगरपुर में सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन आधे घंटे बाद उनका शव लेकर घर पहुंचे। सास की मौत होने का पता चलते और उनका शव देखते ही बहू उषा (50) पत्नी गोपाल जोशी शव से लिपटकर बिलखने लगी।

रोते-रोते हुए बेहोश

घरवालों ने संभाला, लेकिन वे रोती रही और बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ने और होश नहीं आने पर परिजन बहू को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह अपनी सास की मौत का गम सहन नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें

स्लीपर बस से टकराई PM मोदी की सभा से लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, 1 की मौत 18 घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / सास के शव से लिपट कर रोते-रोते बेहोश हुई बहू, सदमे में तोड़ दिया दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.