उदयपुर

क्षतिग्रस्त सड़क व धूल के गुब्बार कर रही बीमार, बढ़ रहे अस्थमा के मरीज

कानोड़ में दो साल से मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, मास्क व मुंह बांधकर गुजरना बनी मजबूरी

उदयपुरFeb 01, 2025 / 12:36 am

Shubham Kadelkar

टूटी सड़क से उठता धूल का गुब्बार

कानोड़. उदयपुर जिले के कानोड़ में इन दिनों नगरवासी सड़क, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। हालात यह है कि सड़क से उठते धूल के गुब्बार से नगर का व्यापार पूरी तरह चौपट हो रहा है।ऐसे में नगर के लोग पलायन करने को मजबूर है। नगर का मुख्य सड़क मार्ग होमाखारी से लेकर पुलिस थाने तक बीते 2 वर्षों से खराब है। नगरवासियों ने बताया कि अब तो इस राह से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, चिकित्सालय में रोगियों की कमी भी इस बदहाली की ओर इशारा कर रही है। जहां आम रोगी के साथ-साथ गर्भवती महिलाएं भी कानोड़ चिकित्सालय आने से कतरा रहे है। इधर, व्यापारियों का कहना है कि दिन भर अपनी सामग्री से मिट्टी ही हटाते रहते है। हालात तो यह है कि उन्हें दिन भर मुंह पर मास्क लगाकर अपना व्यापार करना पड़ रहा है। कई व्यापारी इस धूल मिट्टी से परेशान होकर अपना व्यापार तक बंद कर चुके है।

सड़क से गुजरने में कतरा रहे आमजन

सड़क से उठने वाले धूल के गुब्बार से आमजन सुरक्षित नहीं है। धूल, मिट्टी शरीर के अंदर जाने से अस्थमा की बीमारी भी होने लगी है। बुजुर्ग तो इस राह से गुजरने से ही डरते है, लेकिन मजबूरी भी बनी हुई है। सड़क मार्ग पर हो चले गहरे-गहरे खड्डे राहगीरों की रीढ़ की हड्डी को तोड़ रहे है।

बदतर सड़क से पुलिस भी परेशान

कस्बे के बाहर पुलिस थाना स्थापित है, लेकिन थाने के बाहर की सड़क के हालात ऐसे है कि वहां से पैदल तो ठीक वाहन चालक को निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। अगर कोई घटना हो जाए और पुलिस को सूचना दे तो बदहाल सड़क की वजह से पुलिस भी समय पर नहीं पहुंच पाती। ऐसे में पुलिस भी अब परेशान होने लगी है।

माइनिंग विभाग के वाहन तोड़ रही सड़क

अकोला, सुरखंड, बोड़की सहित माइंस से हर रोज पत्थर से लदे वाहन कस्बे में होकर गुजर रहे है, जो कभी जलदाय विभाग की लाइन को तोड़ देते हैं तो कभी सड़क में धंसकर सड़क को तोड़ रहे है। जबकि माइनिंग विभाग की बनाई सड़क पर ही इन भारी वाहनों की आवाजाही होनी चाहिए। नगर वासियों ने चेतावनी दी है कि माइनिंग विभाग कस्बे से होकर गुजरने वाले अपने वाहनों का रास्ता बदले, अन्यथा पत्थर से लदे वाहनों को रोकते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इनका कहना है…

इतनी खराब सड़क किसी ग्राम पंचायत के गांव में नहीं है। सड़क के खड्डों ने कस्बे का व्यापार समाप्त कर दिया है,। माइनिंग विभाग के वाहनों ने सड़क को तोड़ दिया है, उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक को सड़क की सुध लेनी चाहिए।
-अनिल भाणावत, संरक्षक, नगर विकास मंच, कानोड़

मेरी जानकारी में है, सड़क बहुत खराब है, जल्द सुधारने के प्रयास किया जा रहे है। अभी स्वीकृति जारी होने की जानकारी मुझे नहीं है।

-राजेश कुमावत, अतिरिक्त सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, भींडर

Hindi News / Udaipur / क्षतिग्रस्त सड़क व धूल के गुब्बार कर रही बीमार, बढ़ रहे अस्थमा के मरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.