script0.1 फीसदी की गणित में उलझा सीटीएई महाविद्यालय. कन्‍वेेनर कमेटी के पास अटका मामला.. | CTAE entangled in mathematics, udaipur | Patrika News
उदयपुर

0.1 फीसदी की गणित में उलझा सीटीएई महाविद्यालय. कन्‍वेेनर कमेटी के पास अटका मामला..

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 18, 2018 / 06:24 pm

madhulika singh

ctae

0.1 फीसदी की गणित में उलझा सीटीएई महाविद्यालय

डॉ. सुशील सिंह चौहान/ उदयपुर. सर्विस चार्ज के नाम पर संवेदक एजेंसी की ओर से निविदा प्रक्रिया में 0.1 फीसदी क्लेम का प्रस्ताव देने का मामला सीटीएई (प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय) प्रशासन के लिए चिंता की वजह बन गया है। जीरो फीसदी सर्विस चार्ज पर काम नहीं देने वाली महाविद्यालयों की शर्तों को ठेंगा दिखाते हुए संवेदक एजेंसियों की ओर महाविद्यालय की आमंत्रित निविदा में 0.1 और 0.51 फीसदी सर्विस चार्ज पर सेवाएं देने की सहमति जताई गई है। एल 1 व एल 2 के नाम पर एजेंसियों के मिले आवेदन को लेकर महाविद्यालय प्रशासन दुविधा की स्थिति में है। फिलहाल ये मामला महाविद्यालय की कन्वेनर कमेटी के पास अटका हुआ है। संभव है कि मामले में प्रशासनिक स्तर पर एजेंसी से कार्य प्रक्रिया को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है। इस पर सोमवार को मंथन होना है। इसके बाद निविदा प्रक्रिया का भविष्य तय हो सकता है।
यह है मामला
हकीकत में महाविद्यालय स्तर पर कुछ दिन पहले सुरक्षा प्रहरियों को लेकर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें एजेंसियों के लिए सर्विस चार्ज शून्य नहीं भरने की शर्त तय की गई थी। इस पर एजेंसियों की ओर से एल १ आने के लिए शून्य की भाषा को बदलकर 0.1 प्रतिशत सर्विस चार्ज भरा गया। एक तीसरी एजेंसी ने 1.25 फीसदी भी सर्विस चार्ज भरा है। पहले तो महाविद्यालय प्रशासन ने एक फीसदी से कम सर्विस चार्ज मांगने वाली एजेंसी को नियमों के विपरीत बताया। बाद में ऊहापोह की स्थिति इसलिए खड़ी हो गई कि मामले में संवेदक अदालत की शरण में जा सकता है। इसे लेकर अब प्रशासनिक स्तर पर मामले में संवेदक एजेंसी से स्पष्टीकरण भी मांगने पर मंथन हो रहा है।
READ MORE : video : बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो जाने से घर में लगी आग, शुक्र है कोई नहीं था घर पर नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा

कमेटी लेगी निर्णय
फिलहाल मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। कमेटी की ओर से सोमवार को इस बारे में मंथन होगा। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
प्रो. एस. जिंदल, कन्वेनर, निविदा
कमेटी के पास
अभी हम किसी नतीजे पर नहीं हैं। कमेटी की रिपोर्ट आने पर इस बारे में निर्णय किया जाएगा।
अजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, सीटीएई

Hindi News / Udaipur / 0.1 फीसदी की गणित में उलझा सीटीएई महाविद्यालय. कन्‍वेेनर कमेटी के पास अटका मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो