इनका कहना है…. वहां पर क्रेशर के वेस्ट का नाला सीधे तालाब में छोड़ दिया। ऐसे में तालाब में ये वेस्ट समाहित हो रहा। आए दिन मवेशी फंस रहे है, पूर्व में करीब पांच जानवरों की तो मौत हो चुकी है। तालाब का पानी भी खराब हो रहा है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है। क्रेशर संचालकों को प्लांट के पास वेस्ट का डम्पिंग यार्ड बनाना चाहिए।
– मांगीलाल मीणा, सरपंच डाकनकोटड़ा
– मांगीलाल मीणा, सरपंच डाकनकोटड़ा