उदयपुर

गांव में आया मगरमच्छ

(Stayed under the bus)
बस के नीचे ठहर गया

उदयपुरSep 28, 2019 / 02:25 am

surendra rao

गांव में आया मगरमच्छ

उदयपुर. उदयसागर झील के समीप लकड़वास गांव के बस स्टैण्ड पर मगरमच्छ आ जाने से गांव में हडकंप मच गया। सुबह मोर्निंग वॉक के दौरान गांव के सुरेश नगारची ने मगरमच्छ को बैठा देखा तो वह एकाएक घबरा गए। इसके बाद और लोगों के एकत्र होने पर मगरमच्छ बस के नीचे जाकर बैठ गया। इस दौरान गांव में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दिनेश मेघवाल ने वन विभाग को सूचना दी, जिस पर वन विभाग के शूटर सतनाम सिंह व टीम मौके पर पहुंची व मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बागदड़ा नेचर पार्क छोड़ा गया।
अजगर पकड़ा

शुक्रवार दोपहर शहर के मदार नहर किनारे स्थित नीमच खेड़ा निवासी मोहन गमेती के मकान में कमरे में अजगर घुस आया। वहां पर एक गिलहरी का शिकार किया। अजगर को कमरे में देख मोहन गमेती ने वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह को सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा।
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के चौहान ने बताया कि बारिश ज्यादा होने से अजगर लोगों के घरों में घुसने लगे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों ने 1 हफ्ते में 15 अजगर को जो लोगों के घरों में घुसे थे, उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा। रेस्क्यू टीम ने नाथद्वारा, गोगुंदा, लोसिंग, लियो का गुड़ा बड़ी, गोवर्धन विलास कुराबड गोरेला कैलाशपुरी आदि स्थानों से अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया।

Hindi News / Udaipur / गांव में आया मगरमच्छ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.