उदयपुर

Crimenews: बैंगलुरू में 70 लाख की चोरी कर उदयपुर में काट रहे थे फरारी, नेपाली गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Crimenews: गोवर्धन विलास थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुरJun 13, 2023 / 02:11 am

Pankaj

Crimenews: बैंगलुरू में 70 लाख की चोरी कर उदयपुर में काट रहे थे फरारी, नेपाली गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Crimenews: गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपी नेपाली गैंग से जुड़े हैं। वे एक माह पहले बैंगलोर में 70 लाख की चोरी करने के बाद फरारी काटने के लिए उदयपुर आए हुए थे। कांस्टेबल ने संदिग्ध मानकर पकड़ा और पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि बैंगलुरू के राममूर्ति नगर थाने में चोरी का केस दर्ज है। वारदात के पीछे नेपाली गैंग था, जिसके आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने आरोपी माल्कोट कुमलगांव कालीकोट कर्नाली नेपाल निवासी सुरेश शाह और सडेगडा रामारोशन अछाम सुदुर पश्चिम नेपाल निवासी टेक शाह को हिरासत में लेकर कर्नाटक पुलिस के सुपुर्द किया।
ऐसे हुआ खुलासा

थानाधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल दिनेश सिंह थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए बलीचा बाइपास पहुंचा। यहां अंधेरे में खड़े दो लोग बातें कर रहे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर कांस्टेबल ने सवाल किया तो वे संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दे पाए। कांस्टेबल ने थाने पर सूचना दी, जहां से जाप्ता पहुंचा और दोनों आरोपियों को थाने लाए। यहां गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बैंगलुरू में चोरी करना कबूल किया। ऐसे में महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया।
बड़े शहरों में सक्रिय है नेपाली गैंग

बताया गया कि नेपाली गैंग भारत के बड़े शहरों में सक्रिय है, जो चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देती है। वारदात के बाद सभी अलग-अलग शहरों में मजदूरी करते हुए फरारी काटते हैं। गैंग ने 30 अप्रेल को बैंगलुरू की अक्षय नगर कॉलोनी में गंगाधराय के बंगले पर चोरी की थी। वहां से 24 तोला सोना, ढाई किलो चांदी साढ़े 5 लाख रुपए नकद, 1000 अमेरिकी डॉलर, 1500 पाउंड यूके करेंसी और कुछ कीमती सामान चोरी किया था।

Hindi News / Udaipur / Crimenews: बैंगलुरू में 70 लाख की चोरी कर उदयपुर में काट रहे थे फरारी, नेपाली गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.