उदयपुर

अपहरण कर मांगे 11 लाख, शिकंजा कसा तो छोड़ भागे अपहर्ता…गफलत में उठा ले गए बड़े भाई को

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 31, 2018 / 07:26 pm

Krishna

मऊ में अपराध

चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर . तितरड़ी क्षेत्र के समता नगर में सोमवार देर रात को कार सवार तीन जने एक युवक का अपहरण कर ले गए और बाद में अपहर्ताओं ने युवक से उसके परिजनों को फोन करवाकर 11 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर नाकाबंदी कर शिकंजा कसा तो आरोपी युवक को उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर स्थित निजी अस्पताल के बाहर पटक गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।एएसआई सवराम ने बताया कि सोमवार रात ढाई बजे खुशी कुंवर पत्नी राजवीरसिंह निवासी समता नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके जेठ विश्वप्रतापसिंह का अपहरण हो गया है और अपहर्ताओं ने उनसे फोन करवाकर 11 लाख रुपए मांगे। अपहर्ता विश्वप्रतापसिंह को रात 11 बजे घर से उठाकर कार में ले गए। इसकी जानकारी उसने फोन के जरिये अपनी भाई की पत्नी को देते हुए बताया कि अदवास निवासी भंवरसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत और दो अन्य लोगों ने उसका अपहरण किया है और प्रतापनगर क्षेत्र में बंधक बनाकर मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर कॉल डिटेल के आधार पर मोबाइल लॉकेशन निकलवाई तो वह चित्तौडगढ़़ मिली।
दबाव बढ़ा तो घबराए

पुलिस ने अपहर्ताओं का पता चलते ही उनमें से भंवरसिंह के परिजनों पर दबाव बढ़ाया तो वे विश्वप्रतापङ्क्षसह को मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे प्रतापनगर-अहमदाबाद मार्ग पर निजी अस्पताल के बाहर पटक कर भाग गए। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे विश्वप्रताप का मेडिकल करवा कर पूछताछ की गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

READ MORE : video : उदयपुर के इस बड़े अस्‍पताल में स्टाफ की लापरवाही से बच्चे की बाल्टी में गिरने से मौत, मां-बाप ने लगाया आरोप

 

मुखबिर का अंदेशा
जानकारी में आया कि भंवरसिंह और उसके साथी अवैध शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनको शक था कि राजवीरसिंह ने उनकी मुखबिरी कर गाड़ी पकड़वाई है। ऐसे में वह राजवीर का अपहरण कर 11 लाख रुपए वसूलना चाहते थे लेकिन राजवीर की जगह वे गफलत में विश्वप्रताप सिंह को उठा ले गए। राजवीर ट्रक ड्राइवर है जबकि विश्वप्रतापसिंह टै्रक्टर चलाता है।

Hindi News / Udaipur / अपहरण कर मांगे 11 लाख, शिकंजा कसा तो छोड़ भागे अपहर्ता…गफलत में उठा ले गए बड़े भाई को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.