दबाव बढ़ा तो घबराए पुलिस ने अपहर्ताओं का पता चलते ही उनमें से भंवरसिंह के परिजनों पर दबाव बढ़ाया तो वे विश्वप्रतापङ्क्षसह को मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे प्रतापनगर-अहमदाबाद मार्ग पर निजी अस्पताल के बाहर पटक कर भाग गए। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे विश्वप्रताप का मेडिकल करवा कर पूछताछ की गई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
READ MORE : video : उदयपुर के इस बड़े अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही से बच्चे की बाल्टी में गिरने से मौत, मां-बाप ने लगाया आरोप मुखबिर का अंदेशा
जानकारी में आया कि भंवरसिंह और उसके साथी अवैध शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं। उनको शक था कि राजवीरसिंह ने उनकी मुखबिरी कर गाड़ी पकड़वाई है। ऐसे में वह राजवीर का अपहरण कर 11 लाख रुपए वसूलना चाहते थे लेकिन राजवीर की जगह वे गफलत में विश्वप्रताप सिंह को उठा ले गए। राजवीर ट्रक ड्राइवर है जबकि विश्वप्रतापसिंह टै्रक्टर चलाता है।