पहचान पत्र और संदेश देखकर दिया जा रहा प्रवेश.. लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए किसी भी केन्द्र पर जाएगा तो उसे पहचान पत्र देखकर अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है। पहचान पत्र के साथ ही वेरिफायर उस हैल्थ वर्कर की आईडी को एप में वेरिफाई कर देखेगा कि यह वही कार्मिक है। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में जाकर वह वैक्सीन लगवाएगा। वैैक्सीन लगवाने की जानकारी वह लाभार्थी फिर से वेरिफायर को देगा। वेरिफायर उस लाभार्थी को टीका लगने की जानकारी एप में इन्द्राज करेगा। इसके बाद उस लाभार्थी को निगरानी कक्ष में आधा घंटा बैठना होगा।