उदयपुर

कोरोना ने नवोदय का क्रेज घटाया

नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा : पंजीकृत विद्यार्थियों की तुलना में सिर्फ 33 फीसदी बैठे

उदयपुरAug 12, 2021 / 05:33 pm

jagdish paraliya

कोरोना ने नवोदय का क्रेज घटाया

झाड़ोल (उदयपुर). कोविड का असर नवोदय की प्रवेश परीक्षा में भी देखने को मिला है। आदिवासी बाहुल्स उपखण्ड झाडोल के ब्लॉक झाडोल में हर वर्ष नवोदय परीक्षा में ९५ से ९९ प्रतिशत के बीच पंजीकृत परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में बैठते थे लेकिन इस वर्ष महज ३३ प्रतिशत ही बैठे। झाड़ोल सीबीईओ कार्यालय के अनुसार १४३७ विद्यार्थियों ने नवोदय परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। बुधवार को हुई परीक्षा में ४८३ परीक्षार्थिओं ने परीक्षा दी, जो कुल परीक्षार्थियों की तुलना में मात्र ३३ प्रतिशत ही है।
५१६ में से मात्र १८८ बच्चों ने दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
सराडा. सराडा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह की कमी देखी गई। 516 आवेदकों में मात्र 188 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। सराडा ब्लॉक में दो परीक्षा सेंटर बनाए गए, जिसमें सराडा सीनियर स्कूल में 276 बच्चों की बैठने की व्यवस्था की गई, जिसमें से मात्र 113 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। साथ ही बालिका माध्यमिक विद्यालय में 240 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की, जिसमें मात्र 75 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी हरकत में नजर आया। सराडा उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व नोडल प्रभारी प्रभारी नाथूलाल बुनकर सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा सेंटर का जायजा लिया। परीक्षा सेंटर पर सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए नजर आए।
111 परीक्षार्थी बैठे
धरियावद. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कोविड गाइडलाईन की पालना में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में 216 के मुकाबले 111 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्राध्यापक रघुवीरसिंह राव के अनुसार कोविड प्रोटॉकाल एवं दो गज दूरी के चलते इस बार परीक्षा कक्ष की संख्या बढ़ाई गई, जिसके चलते 18 कक्षाकक्ष में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था हुई। परीक्षा के दौरान अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी राममोहन मीणा, प्रतापगढ़ नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य वंदना कुलश्रेष्ठ एवं सदंर्भ प्रभारी प्रवीणसिंह भाटी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्राध्यक्ष वीरेंद्रसिंह शक्तावत, सीएलओ गीता नावरिया, कुदंनदास वैरागी, रघुवीरसिंह मुकेश, शिवसिंह ने सहयोग दिया।
लसाडिय़ा . राजकीय महातमा गांधी विद्यालय लसाडिय़ा में बुधवार को नवोदय विद्यालय की परीक्षा सुबह ११.१५ बजे से १.१५ तक आयोजित हुई। परीक्षा में ३०० छात्र उपस्थित थे।
फलासिया ब्लॉक सबसे आगे
झाडोल उपखण्ड क्षेत्र के फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र से जिले में सबसे ज्यादा नवोदय के आवेदन १७६३ हुए थे। सीबीईओ डॉ. बाल गोपाल शर्मा ने बताया कि पंजीकृत विद्यार्थियों की तुलना में ८५९ विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जो कुल आवेदन के ४८ प्रतिशत के करीब हैं। उल्लेखनीय है कि नवोदय में सबसे ज्यादा आवेदन फलासिया ब्लॉक से होने पर सीबीईओ डॉ. बाल गोपाल शर्मा का पूर्व में सम्मान भी किया था।

Hindi News / Udaipur / कोरोना ने नवोदय का क्रेज घटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.