– शिविर में भाग लेने वाले नेताओं के आने का क्रम गुरुवार से ही शुरू हो जाएगा
– शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कई नेता रेलगाड़ी से ही आएंगे
– 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर का शेड्यूल हुआ जारी
– ऐसा बताते है कि शिविर में करीब 6 सत्र होंगे
– प्रदेश के मंत्रियों का डेरा भी गुरुवार से उदयपुर में रहेगा
– जयपुर से 12 आरएएस अफसरों को प्रोटोकॉल के लिए उदयपुर को दिए, उदयपुर में रहे अफसरों को ही इसमें शामिल किया ताकि उनके अनुभव से मदद मिल सके
– जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर देख रहे सारी व्यवस्थाएं
– कोडियात में हेलीपेड निर्माण का कार्य पूरा हो चुका